वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
मीरा भाईंदर- मीरा-भाईंदर के काशिमिरा इलाके में एक फलविक्रेता की कुछ अज्ञातहमलावरों ने गोलीमार कर हत्या कर दी है. गोलीबारी की इस घटना में शामू गौड़ की मृत्यु हुई है. बृहस्पतिवार रात हुई घटना का मामला काशिमिरा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. इस गोलीबारी की घटना के मामले पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. बृहस्पतिवार को रात के करीब दो बजे काशिमिरा इलाके में शामू गौड़ के घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खटखटाने पर शामू ने दरवाजा खोला, दरवाजा खोलते ही हमलवारों ने उनपर गोलियां चलाई और वहां से भाग गए. गोलीबारी की यह घटना इमारत में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने शवपरीक्षा कर ली है. पुलिसने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज हासील किया और जांच में जुटी है.