वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
ज्यादातर लोग सफलता शब्द को गलत तरीके से समझते हैं। वे बहुत अमीर बनने या बहुत नाम कमाने जैसी बातों को सफलता मान लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। सफल होने का अर्थ है कि व्यक्ति को अपने समय की कीमत का अंदाज हो जाए और वह उसका हमेशा समुचित सदुपयोग करना सीख ले। वह अपना ज्ञान बढ़ाए, शरीर और दिमाग को संतुलन में रखना सीखे। पद, पैसा और प्रतिष्ठा इसके परिणामस्वरूप स्वत: ही प्राप्त हो जाएंगे। (अंतर्ज्ञान, नवभारत टाइम्स)