वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
भ्रष्टाचार और आर्थिक व्यवहारों को पारदर्शी बनाने के लिए नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया था। नोटबंदी के फैसले के बाद लोगो को तोड़ी परेशानी हुयी, किन्तु लोगो ने मोदी को समर्थन दिया। इस दौरान कई बार नए नोट बरामद किये गए इस वजह से मोदी के फैसले पर सवाल उठे। इन सारे सवालों के बीच दिन बीत गए और लगा के हालात सामान्य हो गए हैं पर फिर एक बार नए नोट बरामद किये जाने का मामला सामने आया है।
मीरा भायंदर के गोडदेव इलाके से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगो को 2000 रुपये के नए नोटों के प्रिंट पेपर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग जाली नोट इस्तेमाल में लाने वाले है। इस सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और इन दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये हुए दोनों लोग इस्टेट एजेंट का काम करते हैं।
पुलिस की जानकारी के अनुसार इन दोनों ने रुपयों की जरुरत के कारण ऐसा किया है। शुरुवात में इन लोगों ने इन नकली नोट का इस्तेमाल बियर शॉप में किया। वहाँ पकडे न जाने के कारण इनकी हिम्मत बड़ी और वह लोग इस तरह के 40 नोट इस्तेमाल के लिए लेकर आये। गिरफ्तारी के वक़्त भी दोनों आरोपी A4 साइज के पेपर पर प्रिंट किये नए नोट को कटिंग के लिए लेकर जा रहे थे।
मीरा भायंदर के गोडदेव इलाके से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगो को 2000 रुपये के नए नोटों के प्रिंट पेपर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग जाली नोट इस्तेमाल में लाने वाले है। इस सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और इन दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये हुए दोनों लोग इस्टेट एजेंट का काम करते हैं।
पुलिस की जानकारी के अनुसार इन दोनों ने रुपयों की जरुरत के कारण ऐसा किया है। शुरुवात में इन लोगों ने इन नकली नोट का इस्तेमाल बियर शॉप में किया। वहाँ पकडे न जाने के कारण इनकी हिम्मत बड़ी और वह लोग इस तरह के 40 नोट इस्तेमाल के लिए लेकर आये। गिरफ्तारी के वक़्त भी दोनों आरोपी A4 साइज के पेपर पर प्रिंट किये नए नोट को कटिंग के लिए लेकर जा रहे थे।
Comments
Post a Comment