वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
भारत के दिए 405 रनों के जवाब में श्रीलंका ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका की दूसरी पारी का स्कोर नौ ओवर के बाद एक विकेट खोकर 21 रन है. सदीरा समरविक्रमा (0) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. ईशांत शर्मा ने सदिरा समाराविक्रमा को आउट किया दिमुथ करुणारत्ने 11 और लाहिरु थि रिमाने 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.मेहमान टीम अभी भी मेजबानों से 384 रन पीछे है.
श्रींलका ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 610/6 पर पारी घोषित की. इस तरह भारत को 405 रनों की बढ़त मिली भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए कप्तान विराट कोहली ने 213 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 143, मुरली विजय ने 128 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रन बनाए
भारतीय टीम ने आज तीसरे दिन शुरुवात 312/2 से की. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने श्रीलंका पर लगातार दबाव बनाए रखा. चेतेश्वर पुजारा -विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की. विराट ने इस दौरान शतक लगाया चेतेश्वर पुजारा भी बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन वह आउट हो गए चेतेश्वर पुजारा को दासुन शनाका ने क्लीन बोल्ड किया और श्रीलंका को दिन की पहली सफलता दिलाई चेतेश्वर पुजारा ने 362 गेंदों में 14 चौको की मदद से 143 रन बनाए लंच के समय टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट खोकर 404 रन था. लंच के बाद भारत ने अजिंक्य रहाणे के रूप में और एक विकेट गवाया अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर आउट हुए.
अजिंक्य को स्पिनर दिलरुवान परेरा ने करुणारत्ने से कैच कराया लंबे वक्त टेस्ट खेलने उतरे रोहित शर्मा ने उन्हें मिले मौके का पूरा फायदा उठाया रोहित शर्मा ने विराट कोहली के पांचवें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की विराट ने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया उन्होंने 267 गेंदों का सामना करते हुए 213 रन बनाए विराट कोहली ( 213 रन ) को दिलरुवान परेरा ने आउट किया इसके बाद दिलरुवान परेरा ने रविचंद्रन अश्विन (5रन, 14 गेंद ) को आउट किया. रोहित के शतक के बाद कप्तान विराट कोहली ने छह विकेट पर 610 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. रोहित शर्मा 102 रन और वृद्धिमान साहा 1 रन नॉटआउट रहे. श्रीलंका की तरफ से ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए रंगना हेराथ, दासुन शनाका और लाहिरू गमागे को एक-एक सफलता मिली.
विराट की रिकॉर्ड तोड़ पारी -
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 130 गेंदों में 10 चौको की मदद से सेंच्युरी बनाई विराट की यह इंटरनेशनल करियर की 51वी और टेस्ट करियर का 19 वी सेंचुरी है श्रीलंका के खिलाफ विराट का यह चौथा टेस्ट शतक है क्रिकेट के सभी प्रारूपों में मिलाकर कोहली ने इस साल 10 वां शतक जमाया चौको और 2 छक्कों की मदद से 213 रन बनाए कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जमाया और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी की. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने के मामले में विराट फ़िलहाल वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ हो लेकिन विराट के उनसे आगे निकलने का मौका है.
बतौर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनानें का रिकॉर्ड महान डॉन ब्रेडमैन के नाम हैं उनके नाम टेस्ट में 12 दोहरा शतक दर्ज हैं. भारत की और से बतौर खिलाड़ी टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने 6 दोहरा शतक में जमाए हैं.
विराट का बतौर कप्तान यह 12वां शतक है साथ ही वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं. विराट ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उनसे पहले आस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम यह रिकार्ड था। आस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान पोंटिंग ने साल 2006 और 2005 में नौ-नौ शतक जड़े थे उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 2005 में एक साल में नौ शतक जड़े थे
चेतेश्वर पुजारा सचिन तेंदुलकर से निकले आगे -
29 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने सबसे तेज तीन हजार टेस्ट रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. चेतेशवर पुजारा ने भारतीय सरजमीं पर बल्लेबाजी करते हुए 3000 हजार टेस्ट रन पूरे किए. उन्होंने 32 टेस्ट की 53वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की.
रोहित का शतक
रोहित ने 102 रन (160 गेंद, आठ चौके, एक छक्का ) बनाए. रोहित ने चार साल बाद शतक बनाया है.




Comments
Post a Comment