Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

Rudra Trailer Out : अजय एक बार फिर कॉप लुक में

वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)

हारकर जीतनेवाले को टीम इंडिया कहते हैं

इंडिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में बैट्समेन से ज्यादा बॉलर्स का जलवा रहा. टेस्ट सीरीज में इंडिया के 0-2 से सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के बॅटिंग, प्लेयर के सिलेक्शन पर सवाल उठे. प्रेस काँफ्रेंन्स में विराट कोहली से टीम सिलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया. विराट कोहली के जवाब देने के तरीके से विराट कोहली पर भी सवाल उठने लगे. खैर विराट कोहली ने प्रेस काँफ्रेंन्स में सारे सवालों के जवाब में कहा कि हम नतीजों के हिसाब से प्लेइंग इलेवन नहीं चुनते. हम जहां भी खेलते हैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं. सवालों के बीच फसी टीम इंडिया ने अपनी स्ट्रेंथ पर फोकस बनाए रखा और तीसरा टेस्ट मैच 63 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका का इंडियन टीम पर 3-0 से जीत हासिल करने का सपना टूट गया. हालांकि साउथ अफ्रीकाने  2-1 से सीरीज अपने नाम की. विराट की जो पर्सनॅलिटी है , इंडियन प्लेयर्स का जो तरीका है उसके अनुसार यह टीम आनेवाले समय में हर जगह जीत हासिल करेगी. पर फ़िलहाल इस सीरीज की बात. सीरीज में इंडियन बॉलर्स ने हर मैच में 20 विकेट लेकर टीम की जीत के लिए राह आसान की पर बैट्समैन उसक...

टीम इंडिया के बैट्समेन है कि मानते नहीं

टीम इंडिया के 187 रनों के जवाब में साऊथ अफ्रिका ने पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन बनाए हैं. साऊथ अफ्रिका इंडिया के स्कोर से 181 रन पीछे है. डील एल्गर चार रन बनाकर और नाइटवॉचमैन कगिसो रबाडा बिना खाता खोले क्रीज पर है. भुवनेश्वर कुमार ने इंडिया को पहली सफलता दिलाई. भुवनेश्वर कुमार ने एडन मार्करम 2 रन को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट किया. पहले दो टेस्ट मैचों कि तरह इस मैच में भी साऊथ अफ्रिका इंडिया पर हावी रही. इस टेस्ट मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए. रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया. उम्मीद थी कि शायद रोहित- अजिंक्य दोनों ही टीम में होंगे पर ऐसा नहीं हुआ. साउथ अफ्रीका टीम में भी एक बदलाव हुआ. केशव महाराज की जगह एंडिले फेहलुकवायो को मौका दिया गया. पहले बैटिंग करने के फैसले को बैटसमनों ने गलत ठहराया. लोकेश राहुल 0 रन, मुरली विजय 8 रन बनाकर आउट हुए. 13 रन 2 विकेट इस स्थिति से टीम को कैप्टन विराट कोहली (54 रन), चेतेश्वर पुजारा (50 रन) ने संभाला. दोनों के ...

करूण नायर ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग में बनाई फास्टेस्ट सेंचुरी

करुण नायर ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 111 रन की धमाकेदार इनिंग खेलकर कर्नाटक को तमिलनाडू के खिलाफ जीत दिलाई. करुण नायर ने 48 गेंदों में सेंचुरी बनाई और मैच में 52 गेंदों में 111 रन की इनिंग खेली. इसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे. करुण नायर की इनिंग से कर्नाटक ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में तमिलनाडु की टीम 101 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 

बेन स्टोक्स की टीम में वापसी

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई है. बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 ट्राई सीरीज साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल किया गया है. ईसीबी ने बुधवार को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी. ब्रिस्टल नाइटक्लब के बाहर मारपीट विवाद के बाद बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड में 22 मार्च से दो टेस्ट खेलेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के बीच टी20 ट्राई सीरीज 3 फरवरी से शुरू होगी.

स्कीइंग चैंपियनशिप में आंचल ठाकुर ने इंडिया को दिलाया फर्स्ट मेडल

स्कीइंग के ग्राउंड से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है. मंगलवार को स्कीइंग चैंपियनशिप में इंडिया की आंचल ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हिस्ट्री क्रिएट की. आंचल ने एल्पाइन एज्डेर 3200 कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.स्कीइंग चैंपियनशिप में मेडल दिलानेवाली आंचल देश की पहली प्लेयर है.  इस चैंपियनशिप का आयोजन स्की इंटरनैशनल फेडरेशन (FIS)करता है. आंचल ने यह मेडल स्लॉलम रेस की कैटिगरी में जीता है. यह टूर्नामेंट तुर्की में आयोजित हुआ था. https://twitter.com/alleaanchal/status/950772179850981381 इस जीत को आंचल ने सोशल मीडिया वेबसाइट टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी उम्मीद नहीं थी. मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल. हाल ही में तुर्की में खत्म हुए फेडरेशन इंटरनेशनल स्की रेस (FIS) में मैंने शानदार परफॉर्म किया.'  प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी, स्पोर्ट्स मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड और सभी लोगों ने आंचल को बधाई दी. https://twitter.com/narendramodi/status/950958074210041856 https://twitter.com/Ra_THORe/status/950923050794369024

IPL 2018- रिटेशन में टीमों ने लिए चौकाने वाले फैसले

आज आयपीएल 2018 के लिए सभी टीमों ने प्लेयर्स को  रिटेन किया है. इस रिटेशन के दौरान टीमों द्वारा चौकाने वाले फैसले देखने मिले. केकेआर ने गौतम गंभीर को, आरसीबीने क्रिस गेल को रिटेन नहीं किया. चेन्नई ने फाफ ड्यु प्लेसिस, रविचंद्रन अश्विन, डवेन्न ब्रावो को रिटेन नहीं किया. IPL 2018- रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट- 1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़ रु.), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु.), सरफराज खान (1.75 करोड़ रु.) 2. चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु.), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु. 3. मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (15 करोड़ रु.), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु.), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु.) 4. दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रु.) क्रिस मॉरिस ( 7.1करोड़ रु.) , श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु.) 5. कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8.5 करोड रु.), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु.) 6. सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु.), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु.) 7. राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु.) 8. ...

बागी 2 इस दिन होगी रिलीज

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी-2' की रिलीज डेट आ गई है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और अहमद खान ने इसे डायरेक्ट किया है. इस फिल्‍म में दिशा और टाइगर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी. बागी 2 बागी फ़िल्म की अगली सीरीज है. बागी में टायगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर थे और यह फिल्म हिट हुई थी.

फिल्म झिरो का टीजर रिलीज

किंग खान शाहरूख खान ने सभी को नए साल का खास तोहफा दिया है. शाहरूख खान की आनेवाली नई फिल्म का झिरो का टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं. झिरो फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. शाहरुख खान इस फिल्म में अलग अंदाज में हैं, इस फिल्म में एक खास बात है कि लंबे कद के शाहरूख खान की हाइट छोटी हो गई है. टीजर में शाहरुख   ‘तुमको हमपे प्यार आया..,’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. टीजर के आखिर में शाहरुख एक डायलॉग मारते दिख रहे हैं- 'हम जिसके पीछे लग जाते हैं, उसकी लाइफ बना देते हैं.' फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में दिखेंगी. लेकिन दोनों ही एक्ट्रेस की झलक टीजर में नहीं दिखाई गई है.  शायद यह फिल्म छोटे हाइट के जिंदगी पर हो सकती है. झीरो के टीजर को अब तक 1.4 व्युज मिल चुके हैं. 

विराट कोहली–शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका की सड़कों पर किया डांस

साउथ अफ्रीका में सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली, शिखर धवन एंजॉय कर रहे हैं. दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विराट संग शिखर धवन साउथ अफ्रीका की सड़कों पर नाचते दिख रहे हैं. ये वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. साऊथ आफ्रिका सीरिज 5 जनवरी से शुरू होगी. टीम इंडिया सीरीज की शुरुवात जीत के साथ करना चाहेगी.