Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

Rudra Trailer Out : अजय एक बार फिर कॉप लुक में

वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)

फिल्म बागी 2 रिव्यू

स्टारकास्ट: टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बब्बर, दीपक डोबरियाल डायरेक्टर: अहमद खान रेटिंग : 4 स्टार कहानी- फिल्म की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और नेहा (दिशा पटानी) की है. रॉनी और नेहा एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं, लेकिन नेहा के डैड रॉनी को पसंद नहीं करते. नेहा-रॉनी शादी का फैसला करते हैं पर दोनों की शादी नहीं हो पाती. नेहा की शादी किसी और से हो जाती है. वही दूसरी ओर रॉनी आर्मी ज्वॉइन कर लेता है. 4 साल बाद नेहा रॉनी से रिया (नेहा की किडनैप हुई बच्ची) को बचाने के लिए मदत मांगती है. इसके बाद फिल्म में एक अलग ट्विस्ट शुरू होता है. क्या अंत में रिया मिल पाती है या नहीं? नेहा रॉनी से शादी क्यों नहीं करती यह जानने के लिए आपको थिएटर जाना होगा. आखिर क्यों देखे फ़िल्म- फ़िल्म में बेहतरीन एक्शन और संवाद है. बागी 2 के जरिए टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी पहली बार किसी फ़िल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. फ़िल्म में टाइगर और दिशा के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त है. मनोज बाजपेयी ने डी आई जी, रणदीप हुड्डा ने एसीपी का जबकि दीपक डोबरियाल ने ...

केन विलियमसन का धमाका, पीछे छूटे दिग्गज

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के (आज) दूसरे दिन न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 18 वा शतक बनाते ही नया रिकॉर्ड आपने नाम किया. अब केन विलियमनसन न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मार्टिन क्रो और अपने साथी रॉस टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर टेस्ट मैचों में 17-17 शतक दर्ज हैं. मार्टिन क्रो ने 77 टेस्ट मैच में और रॉस टेलर ने 84 टेस्ट मैच में 17 शतक बनाए थे. हालांकि केन विलियमयन 102 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर आउट हुए पर उनके शतक के कारण न्यूजीलैंड की टीम के पास 171 रन की लीड है.

नेपाल ने लगाई ऊंची छलांग, हासिल किया वनडे टीम का दर्जा

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच मे नेपाल ने इतिहास रच दिया. पापुआ न्यू गिनी पर 6 विकेट्स से जीत के साथ नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम का दर्जा हासिल कर लिया. नेपाल- पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए मॅच में नेपाल ने टॉस जीतकर फर्स्ट बॉलिंग का फैसला किया. फर्स्ट बैटिंग करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 27.2 ओवर में 114 रन पर ही ढेर हो गई. पापुआ न्यू गिनी की ओर से चार्ल्स अमिनीने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. संदीप लैमिछाने और दीपेंद्र आइरी ने चार-चार विकेट लिए. 114 रन के जवाब में नेपाल ने दीपेंद्र आइरी के 50 रनों की इनिंग्स से 23 ओवर में जीत हासिल की. नेपाल अब भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर शीर्ष 16 वनडे टीमों के ग्रुप में आ गया है. वहीं हांगकांग और पपुआ न्यू गीनी ने अपना वनडे दर्जा गंवा दिया है.

क्या महिला पुरुष एक है ?

8 मार्च को महिलाओं के शक्ति का आदर करनेवाली बातें सुनकर सुकून मिलता है. ऐसा महसूस होता है हम समाज के तौर पर विकास कर चुके हैं. महिलाएं एक सुख, सुरक्षा के साथ जिंदगी जी रही हैं. ऐसे में एक बात यह भी है कि आज अगर हमें महिला दिवस मनाने की आवश्यकता पड़ रही है तो यह निश्चित रूप से सोचने की बात है. सभी लोग समाज के तौर पर बदलने का नाटक कर खुद को झूठे सपने के साथ जीने के लिए मजबूर कर रहे हैं. महिलाएं अभी भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि कुछ बुद्धिजीवी (महिला कमजोर होती है विचार रखनेवाले) महिलाओं पर तंज कसते हैं, उनको दबाए रखना चाहते हैं. हजारों, लाखों वर्षों से महिलाओं के साथ गलत बर्ताव होता आया है. आजकल ट्रोल करनेवाले लोग ज्यादा दिखाई देते हैं. यह ट्रोल करनेवाले लोग सेलेब्रिटीज तथा आम लोगों को भी ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते, भलेही कुछ अच्छा काम किया हो, लिखा हो. हां, एक और बात यह ट्रोल करनेवाले संस्कारी लोग संस्कार सिखाते हुए शब्दों की मर्यादाएं याद नहीं रखते. पुरुषों के मानसिकता को चुनौती देते हुए महिलाओं ने समानता की लड़ाई लड़कर खुद का स्थान स्थापित किया. महिलाओं के साथ गलत बर्ताव का ए...

चोट के कारण रविचंद्रन अश्विन नहीं खेलेंगे देवधर ट्रॉफी 

रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण देवधर ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है तथा बीसीसीआई के मेडिकल टीम ने रविचंद्रन अश्विन को रेस्ट लेने की सलाह दी है. रविचंद्रन अश्विन को पहले इंडिया ए की कप्तानी दी गई थी पर अब उनकी जगह अंकित बावने टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की जगह शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है