Skip to main content

Rudra Trailer Out : अजय एक बार फिर कॉप लुक में

वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)

टीम इंडिया लाजवाब



विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को मिली थी. रोहित शर्मा इससे पहले आयपीएल में कैप्टेंसी कर चुके हैं. आयपीएल में कैप्टेंसी के दाैरान उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट के गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने वनडे- टी 20 में टीम इंडिया की कैप्टेंसी अच्छे से निभाई. धर्मशाला वनडे को छोड़कर बाकी 2 वनडे मैच और 3 टी 20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पूरी तरह डॉमिनेट किया.

मैचों में बॉलिंग चेंजेस तथा बैटिंग में एम एस धोनी को 4 नंबर पर बैटिंग को भेजना यह रोहित के इंपोर्टेंट फैसले रहे. रोहित शर्मा ने अपने बैटिंग से कई रिकॉर्ड्स बनाए. जिस तरह विराट कोहली खेल में हंड्रेड परसेंट परफॉर्मेंस देकर स्टैंडर्ड सेट करते हैं उसी जोश को रोहित शर्मा ने कंटिन्यू रखा. रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, एम एस धोनी, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या सभी प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.

पहले वनडे मैच में इंडिया की हालत को देखते हुए लग रहा था कि टीम 100 रन भी बना पाएगी की नहीं ऐसे मुश्किल हालात में एम एस धोनी फिर एक बार संकटमोचन बने. उन्होंने 65 रन बनाए. एम एस धोनी के इनिंग के वजह से टीम 112 बना पाई. टीम इंडिया मैच हार गई. इस हार से टीम ने सबक सीखा और बाकी के सभी मैच जीते.

श्रेयस अय्यर वनडे डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन बाकी दो मैचों तेज हाफ सेंचुरीज लगाई और सभी को प्रभावित किया. दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ 213 रनों की पार्टनरशिप की. वनडे के फॉर्म को श्रेयस अय्यर ने टी 20 में कंटिन्यू रखा. पहले टी 20 में 20 बॉल में 24, तीसरे और आखिरी टी 20 में थोड़ी धीमी पर इंपोर्टेंट 32 बॉल में 30 रनों की इनिंग खेली. श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका टूर पर वनडे टीम में जगह मिली है.

शिखर धवन ने वनडे सीरीज में रनों बारिश की. 3 मैचों में उन्होंने 168 रन बनाए. जिसमें एक हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी है. 100* हाइस्ट स्कोर रहा. शिखर धवन वनडे मैचों में मैन ऑफ द सीरीज रहे.

टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने धमाका किया. रोहित ने 118 रन (43 बॉल) बनाए. उन्होने सबसे फास्ट सेंचुरी लगाई. 35 बॉल में सेंचुरी लगाकर रोहित ने साउथ अफ्रीका डेव्हिड मिलर के 35 बॉल में सेंचुरी बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. इंडिया कि ओर से टी 20 में सबसे ज्यादा दो सेंचुरी बनानेवाले रोहित पहले प्लेयर हैं. सबसे फास्ट सेंचुरी बनाने के अलावा रोहित ने लोकेश राहुल के साथ टी20 में इंडिया के लिए सबसे बडी 165 रन की पार्टनरशीप की.

लोकेश राहुल ने आखिरी पहले - दूसरे टी 20 में हाफ सेंचुरी बनाई. पहले टी 20 में 61 रन (48 बॉल), दूसरे मैच में 89 रन (49 बॉल) बनाए. तीसरे आखिरी मैच में लोकेश राहुल 4 ही रन बना पाए पर सीरीज में उनके प्रदर्शन की तारीफ जरूर होगी. लोकेश राहुल ने कई क्लासिक शॉट्स खेले जिन्हें बार बार देखने का मन करता है.

एम एस धोनी को पहले वनडे में बैटिंग करने मौका मिला. मुश्किल में फसी इंडियन टीम को उन्होंने संभाला था. एम एस धोनी ने पहले टी 20 में 22 बॉल में 39 रनों की फास्ट इनिंग खेली. उनके इनिंग से इंडियाने 180 रन बनाए. दुसरे टी 20 में एम एस धोनीने 21रन और तिसरे और आखिरी टी 20 में 10 बॉल में 16 रन बनाए. आखिरी टी मैच में एम एस धोनी ने फोर मारकर मैच खत्म किया. वनडे और टी 20 में एम एस धोनी की बैटिंग और विकेटकपिंग इंडियन टीम की इंपॉर्टेंट कड़ी है.

मनीष पांडे ने पहले और तीसरे टी 20 मैच में मैच के लिए जरूरी इनिंग्स खेली. पहले टी 20 मैच में 30 रन (18 बॉल), तीसरे मैच में 32 रन (29 बॉल) बनाए. मनीष पांडे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

यजुवेंद्र चहल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक का इंपॉर्टेंट हिस्सा बनते जा रहे हैं. सेकंड वनडे, थर्ड वनडे, फर्स्ट टी 20, सेकंड टी 20 मिलाकर यजुवेंद्र चहल ने 14 विकेट लिए.

कुलदीप यादव को भलेही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं मिली है पर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. सेकंड वनडे, थर्ड वनडे, फर्स्ट टी 20, सेकंड टी 20 मिलाकर 9 विकेट लिए.

जयदेव उनादकट को टी 20 में मौका मिला और उन्होंने इस मौके का खूब फायदा उठाया. उन्होने बेहतरीन इकॉनमी के साथ 3 मैचों में 4 विकेट लिए.

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर से पहले अपनी तैयारियां अच्छी कर ली. हर एक मैच से कुछ न कुछ सीखने, गलतियां सुधारने में मदद मिलती है और इंडियन टीम का भी कहना है कि वह एक वक्त पर एक मैच पर फोकस करती है.

एक नज़र रिकॉर्ड्स पर-

1-इंडियन टीम ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 37 मैच (7 टेस्ट, 21 एकदिवसीय और 9 टी20) जीता और एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (38 जीत, 2003) के नाम है।

2- इंडिया ने इस साल 11 टेस्ट मैचों में 7, 29 वनडे मैचों  में 21 और 13 टी20 मैचों में 9 मैच जीते. टेस्ट मैचों में भारत को एक मैच, वनडे में 7 और टी20 में 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

3- श्रीलंकाई टीम ने इस साल 57 इंटर नेशनल मैच खेले और उसमें उन्हें 40 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. एक साल में यह किसी भी टीम के सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है.

4- इंडिया ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद घर में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है और अभी तक 16 सीरीज पर कब्ज़ा जमाया है.

5- इंडिया ने श्रीलंका को लगातार सातवीं बार टी20 इंटरनेशनल में मात दी

6- रोहित शर्मा (65) एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने एबी डीविलियर्स (63, 2015) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा.

7- वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 72वें और सबसे यंग प्लेयर (18 साल 80 दिन) बने. इस मामले में उन्होंने ऋषभ पंत (19 साल 120 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा.


8- इंडिया ने दूसरी बार किसी टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैचों में हराया. इससे पहले इंडिया ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया का वाइटवॉश किया था.


टीम इंडिया को साऊथ अफ्रीका के लिए ऑल द बेस्ट. उम्मीद है कि टीम इंडिया साउथ के खिलाफ मैच जीतने के परफॉर्मेंस को कंटिन्यू रखेगी.

Comments

Popular posts from this blog

ज्ञान का घर श्रीकांत जिचकार

हम सभी ज्ञान के मामले में हमेशा एकदूसरे से तुलना करते है लेकिन खुद की तुलना करने के अलावा हम ज्ञानी लोगों की  भी एक-दुसरे से तुलना कर देते है. अल्बर्ट आइंस्टाइन, बाबासाहेब आंबेडकर, लिनार्डो दा विंसी, आइज़क न्यूटन यह प्रतिभा क्षेत्र के बड़े नाम है. हर व्यक्ति भी यही चाहता है की वह प्रतिभाशाली कहलाए. इसके लिए वह मेहनत भी करता है. हर व्यक्ति में कुछ न कुछ अच्छा गुण जरुर होता है. उस गुण को, उस शैली को उस व्यक्ति से कोई चुरा नहीं सकता. अल्बर्ट आइंस्टाइन, बाबासाहेब आंबेडकर, लिनार्डो डा विंसी, आइज़क न्यूटन इन प्रतिभाशाली व्यक्तियों की तरह एक और खास व्यक्ति है जिन्होंने अपने ज्ञान से सभी पर गहरी छाप छोड़ी है. दिवगंत श्रीकांत जिचकर के नाम 42 विश्वविद्यालयों से 20 डिग्रियां हासिल करने का रिकॉर्ड है। इस रेकॉर्ड को देखने, सुनने के बाद जुबान से एक ही शब्द निकलता है. अद्भुत. 1-   श्रीकांत जिचकार का जन्म-  श्रीकांत जिचकार का जन्म 14 सितंबर, 1954 को नागपुर के आजनगांव में हुआ. 2-   कौन-कौन सी थीं डिग्रियां... श्रीकांत ने सबसे पहले एमबीबीएस की डिग्री हासिल...

सीएल-3 लाइसेंस ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मीरा भाईंदर के नया नगर पुलिस ने सीएल-3 लाइसेंस ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले शशांक मीराशि को गिरफ्तार किया है और इस मामले में शामिल एक और आरोपी नीता पाँगे फरार है. राजेश हिरवानी के शिकायत के बाद यह कारवाई हुई है. मामला 40 लाख रूपए की धोखाधडी का है. दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 34 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है .

धार्मिक कट्टरता के गुस्से का शिकार सोफिया का टैटू

सोफिया हयात ने पैरों के तलवों पर स्वास्तिक का टैटू और घुटने के नीचे अल्लाह का टैटू बनवाया है। इस कारण एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कई लोगों ने इस कारण सोफ़िया जी को गलत शब्द भी कहे।  जिस व्यक्ती ने शिकायत दर्ज कराई है उस  व्यक्ति का कहना है की सोफिया का पैरों में धार्मिक टैटू बनवाना, लोगों की धार्मिक भावनाओं को हर्ट कर रहा है। वह व्यक्ति जिस ने सोफ़िया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और जो लोग सोफ़िया जी को गलत शब्द कह रहे थे उन्हें शायद इतनी बात समज नहीं आ रही है की यह बस एक टैटू है। टैटू के लिए इस तरह किसी को अपशब्द कहना गलत हैं। सोफ़िया जी को गलत शब्द कह कर लोग इस बात को साबित कर रहे हैं की धर्म और भगवान लोगों को आक्रामक बनाते हैं , लोगों से हिंसा कराते हैं । सबसे बड़ी बात यह भी साबित हो रही है की धर्म और भगवान लोगों की एक व्यक्ति के तौर पर जीने की, किसी भी बातो को सही तरीके से समझने की सोच खत्म कर रहे हैं । टैटू के लिए सोफ़िया को गलत कहनेवाले तब कही गायब हो जाते है जब धर्म भगवान के नाम लोगों को लडाया जाता है, इसके अलावा अनेक तरीके के फतव...