वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
राजकोट: सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच का पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट मे हुए इस पहले टेस्ट मैच मे रविवार को इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 310 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब मे भारतीय टीम 172 रन ही बना पाई. जो मैच ड्रा होता नजर आ रहा था उसमे अचानक इंग्लैंड के गेंदबाजों के सटीक लाइन ,लेंथ की गेंदबाजी के कारण भारतीय बल्लेबाजों के विकेट गिरने से रोंमाच निर्माण हुआ. विकेट गिरने से भारत की हार होने की स्थिति निर्माण हुई. लेकिन विराट ने इस हार को टाल दिया. विराट ने आर अश्विन (32 रन 53 गेंद) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनो की साझेदारी निभाई और उसके बाद रविंद्र जडेजा (32 रन 33 गेंद) के साथ 40 रनो की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को जीत से दूर रखा. विराट (49 रन 98 गेंद) और रविंद्र जडेजा (32 रन 33 गेंद) दोनो मैच खत्म होने पर नाॅटआउट लौटे. विराट कोहली द्वारा आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ निभाई गई यह साझेदारीयां मैच ड्रा कराने में अहम साबित हुई.
इससे पहले कल के दिन के बिना विकेट गंवाए 114 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की पारी को कप्तान कुक ने पदार्पण मैच खेल रहे हसीब हमीद (82) के साथ आगे बढाया. इन दोनो ने कल की तरह भारतीय गेंदबाजों को आज भी काफी मेहनत कराई , दोनों बल्लेबाजों ने रविवार को टीम के स्कोर में 66 रनों का और इजाफा किया और 180 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए घातक होती जा रही एलिस्टर कुक -हसीब हमीद की जोडी को अमित मिश्रा ने तोडा. अमित मिश्रा ने 180 के कुल योग पर अपनी ही गेंद पर हमीद का कैच लपका. मिश्रा ने अगले ही ओवर में जोए रूट (4) को चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. भारत को पहले विकेट के लिए रविवार को करीब 22 ओवरों का इंतजार करना पड़ा. इसके बाद एलिस्टर कुक (130 रन 243 गेंद) ने बेन स्टोक्स (29 गेंदे 29 रन) के साथ 68 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की लीड को 310 पहुंचाया. इसके बाद बडा शाॅट खेलने की कोिशश मे एलिस्टर कुक(130 रन 243 गेंद ) आर अश्विन को विकेट दे बैठे. कप्तान एलिस्टर कुक (130) का विकेट गिरते ही इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित की. 310 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूवात खराब रही. गौतम गंभीर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए . इस खराब शुरूवात के बाद मुरली विजय- चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला, किंतु अंपायर के गलत फैसले के कारण चेतेश्वर पुजारा (18रन)आउट हो गये. चेतेश्वर पुजारा के आउट होते ही मुरली विजय (31रन), अजिंक्य रहाणे (1रन ) भी आउट हो गए इन दोनो के विकेट गिरने के बाद आर अश्विन ने विराट का साथ निभाया. विराट-आर अश्विन के बीच 47 रनो की साझेदारी हुई. विराट-आर अश्विन की साझेदारी को जाफर अंसारी ने तोडकर इंग्लैंड को 5 वीं सफलता दिलाई. आर अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने ऊतरे वृध्दिमान साहा (9 रन ) बनाकर आउट हुए. इसके रविंद्र जडेजा (32 रन 33 गेंद) ने विराट कोहली के साथ 40 रनो की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को जीत से दूर रखा.इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद सफल गेंदबाज रहे उन्होने 14.3ओव्हर मे 64 रन देकर 3 विकेट चटकाए . मोईन अली ने पहली पारी में 117 रन बनाए तथा दोनो पारी को मिलाकर 3 विकेट चटकाए इस आॅल राऊंड प्रर्दशन के लिए मोईन को मॅन आॅफ मैच चुना गया.
इससे पूर्व इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) की शतकीय पारियों की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने भी मुरली विजय (126), चेतेश्वर पुजारा (124) और रविचंद्रन अश्विन (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी बदौलत पहली पारी में 488 रन बनाए थे
Comments
Post a Comment