वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के लिए आज टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टीम में रिद्धिमान साहा ने वापसी की है साथ ही अभिनव मुकुंद को भी मौका दिया गया है. इस टीम में ओपनर अभिनव मुकुंद ने करीब पांच साल बाद वापसी की है.तमिलनाडु के अभिनव मुकुंद को तीसरे ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. मुकुंद ने आखिरी बार 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था. मुकुंद ने अब तक खेले 5 टेस्ट मैचों में कुल 211 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी लगाई है और उनका बेस्ट स्कोर 62 रन रहा है. उन्होंने जून, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में डेब्यू किया था.
विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल होकर टीम से बाहर हुए रिद्धिमान साहा ने ईरानी ट्रॉफी मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़कर गुजरात के खिलाफ शेष भारत को जीत दिलाते हुए टीम में शानदार वापसी की है.वहीं इंग्लैंड सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा चोट से उबरने के बाद जयंत यादव और मुरली विजय को टीम में शामिल किया गया है. जयंत यादव सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल कर आ रहे हैं. लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करूण नायर को भी टीम में चुना गया है. तेज गेंदबाजी में उमेश यादव, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार और स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले अंगूठे में चोट लगा बैठे अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है लेकिन मध्यक्रम के लिए प्लेइंग एलेवन में रहाणे को नायर के साथ संघर्ष करना पड़ सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में स्थान बनाने वाले हार्दिक पांड्या को भी इस टीम में स्थान मिला है. पांड्या चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए खिलाड़ी
मुरली विजय, विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा और अभिनव मुकुंद


Comments
Post a Comment