वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
कलाकार , खिलाड़ी या कोई और हो जिसने समाज में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है उसका आदर करना अच्छी बात है। पर यह बात भारत में गलत साबित हो जाती क्योंकी यहाँ के लोग यूँ तो खुद को समजदार कहते है पर उनकी समझदारी विपरीत परिस्थितियों या किसी लोकप्रिय व्यक्ति से मिलते हुए देखने मिलती है। यह लोग इतने बेकाबू हो जाते की मानो जैसे उनके बीच कोई ऐसा है जो बाकियों से अलग है। शाहरुख से मुलाकात के लिए बड़ोदा में लोग बेकाबू हो गए। शाहरुख अपनी फिल्म रईस का प्रचार करने के लिए मुंबई से अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। रास्ते में जहां-जहां ट्रेन रुक रही थी, शाहरुख गाड़ी से निकलकर अपने फैंस का अभिवादन कर रहे थे। शाहरुख ने वापी, वलसाड़ और सूरत स्टेशनों पर अपने सैकड़ों फैंस को वहां आने के लिए शुक्रिया कहा। जैसे जैसे ये न्यूज टीवी पर प्रसारित हो रही थी आगे के स्टेशनों पर भीड़ उतनी ही बढ़ती जा रही थी। जिन लोगों को शाहरुख के इस प्लान के बारे में पता नहीं था वो भी स्टेशनों पर उनकी एक झलक के लिए जा पहुंचे। वडोदरा स्टेशन पर शाहरुख़ से मिलने के लिए क्रिकेटर बंधु यूसुफ और इरफान पठान भी पहुंचे। शाहरुख़ जिस वक्त इन सबसे मिल रहे थे उसके ठीक कुछ ही पलों बाद में वहां भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ के कारण दम घुटने से फरीद खान नाम के एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फरीद का भगदड़ में दम घुट गया. फरीद के बारे में बताया जा रहा है कि वो वडोदरा समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष थे। भीड़ ऐसी बेकाबू हो चुकी थी कि वहां से घायलों को निकालने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें दो लोग घायल हुए जबकि दो पुलिस कर्मी घायल भी हुए।
फरीद खान की मौत से बेहद दुखी हूं- शाहरुख
फरीद खान की मौत पर शाहरुख ने अपने गहरे ग़म का इज़हार किया है. शाहरुख ने कहा, “मैं फरीद खान की मौत से बेहद दुखी हूं. वडोदरा में मौजूद क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसूफ पठान को मैंने फरीद खान के परिवार की हर मुमकिन मदद करने के लिए कहा है.”फरीद खान को दिल की बीमारी थी और उन्हें स्टेशन नहीं आने को कहा गया था, लेकिन चूंकि उनके घर वाले इसी ट्रेन से सफर कर रहे थे, इसलिए वो खाना लेकर आए थे.
कारवाई और सुधार की जरुरत
इसी भीड़ में जितने लोग शामिल थे उन सभी पर कारवाई होनी चाहिए क्योंकि उनकी वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी। भीड़ पर हत्या का आरोप दाखिल कर सजा दी जानी चाहिए। हर वक़्त यह कारण उचित नहीं है की लोकप्रिय व्यक्ति से मिलाना था। लोकप्रिय व्यक्तियों को भी अब लोगों के खिलाफ न्यायिक आंदोलन कर बदलाव की कोशिश करनी चाहिए। लोकप्रिय व्यक्ति या पत्थर की मूर्ति के कारण किसी की जान जान जाए गलत है।


Comments
Post a Comment