वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
लोगों का कहना है कि उन्हें अपने धर्म, जाती, संस्कृति इतिहास से प्यार है । साथ ही यह भी पता है कि धर्म , जाती, संस्कृति, इतिहास के नाम पर किस तरह गुमराह किया जाता है। किन्तु लोगों के रहनसहन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह तस्वीर उस बारे में बताती है.
झूठा अहंकार लोगों में है और वह ही सब के लिए पीड़ा का कारण बन रहा है।
पद्मावती का इतिहास
पद्मावती का जो पूरा किस्सा है वो इतिहास नहीं है । 16 वीं शताब्दी में एक साहित्य लिखा गया था। मलिक मुहम्मद जायसी ने 1540 ईस्वी के आसपास महाकाव्य 'पद्मावत' लिखा था। इसमें पद्मावती नाम के किरदार की चर्चा है। पद्मावती एक साहित्यिक किरदार थी न कि ऐतिहासिक किरदार। इतिहासकार कहते हैं कि अलाउद्दीन के जमाने में इस तरह के किसी किरदार का जिक्र नहीं मिलता। वे मानते हैं कि चारण परंपरा, लोक कथाओं, वाचक परंपरा और जनश्रुति के चलते यह किरदार सदियों से जीवित है।
आखिर क्या है अलाउद्दीन के चित्तौड़ आक्रमण का सच?
दिल्ली सल्तनत का दूसरा शासक अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर सन 1303 में आक्रमण किया था। इस हमले में खिलजी की जीत हुई और किले में रानी समेत कई महिलाएं जिंदा आग में जलकर सती हो गईं। ऐसे में ये बात तो ठीक जान पड़ती है कि पद्मावती कल्पना और हकीकत का योग है और अलाउद्दीन के रानी पद्मावती से प्रभावित होने की बात कल्पना के ज्यादा करीब जान पड़ती है।

Comments
Post a Comment