वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
धर्मशाला- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे अंतिम मुकाबले में भारतीय
टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की. अंतिम और निर्णायक मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने
ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. दुसरी पारी
में ऑस्ट्रेलिया से मिले 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में
2 विकेट खोकर 106 रन बनाये और सीरिज 2-1 से अपने नाम की. इस जीत के साथ भारत ने एक
रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. भारत की यह लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज जीत है. ऑस्ट्रेलिया
के 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन भारत ने दो विकेट मुरली विजय (8)
और चेतेश्वर पुजारा (0) के खोए. भारत की ओर से दुसरी पारी में लोकेश राहुल ने एक बार
फिर 51 रन की पारी खेली और रहाणे 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों के इस पारी से भारत
ने आसानी से 106 रन के लक्ष्य को हासिल किया.
अजिंक्य रहाणे की शानदार टीम –
इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा रहा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरिज के आखिर और महत्वपूर्ण टेस्ट
मैच से पहले कप्तान विराट कोहली चोटिल हुए. ऐसे वक्त में चौथे और महत्वपूर्ण मैच में
अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया और उन्होंने यह जिम्मेदारी बहुत शानदार
तरीके से निभाई. उनकी कप्तानी में भी सभी खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलिया के टीम ने इस अंतिम टेस्ट मैच
में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक (111रन), डेविड वार्नर (56 रन), मैथ्यू वेड (57 रन) के बल पर पहली पारी में 300 रन बनाए. 300 रनों के जवाब में
भारतीय टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की. लोकेश राहुल (60 रन), चेतेश्वर पुजारा (57 रन), अजिंक्य रहाणे (46 रन), रविंद्र जडेजा (63 रन) की पारियों
के बल पर भारत ने पहली पारी में 32 रनों की बढ़त बनाई. यह लीड भारत के लिए मैच के नजरिए
से महत्वपूर्ण साबित हुई. 32 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दुसरे पारी में
106 रन बनाए. दुसरे पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवल ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का जड़ा. मैथ्यू वेड 25 रन पर नाबाद
रहे. अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. 6 बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं
पहुंचे. इस तरह भारत को महज 106 रनों का लक्ष्य मिला. बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन
करने के बाद रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया
को बड़ी बढ़त बनाने से रोक दिया. रवींद्र जडेजा ने 18 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए.
रविंद्र जडेजा को दुसरे गेंदबाजों का सहयोग मिला. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, उमेश यादव ने 3 विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लेकर रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया की पारी जल्दी समाप्त
करने में सहयोग किया. भारत की गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 137 पर ऑल
आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के 137 रन पर ऑल आउट होने से भारत
को 106 रन का लक्ष्य मिला जो भारत ने 2 विकेट खोकर आसानी पा लिया. लोकेश राहुल
(51) और अजिंक्य रहाणे (38 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने दुसरी
पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और भारत को सीरीज में जीत दिलाई. इसके साथ ही उसने बॉर्डर-गावस्कर
ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया, जो ऑस्ट्रेलिया
के पास थी.
सातवीं बार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी-
धर्मशाला टेस्ट जीतने के साथ ही अगस्त
2015 में शुरू हुए सीरीज जीत के सफर को टीम इंडिया ने और आगे बढ़ाया. वैसे लगातार सीरीज
जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (9) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम संयुक्त रूप से है. भारत
ने 2008 और 2010 के दौरान तीन विभिन्न कप्तानों- अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में पांच लगातार
सीरीज जीती थी.
टीम इंडिया ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
साल 2012-13 में 4-0 से जीती थी, लेकिन साल
2014 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली गई सीरीज में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा
था. इस प्रकार यह ट्रॉफी इस सीरीज से पहले तक कंगारुओं के पास ही थी. 1996-97 में शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर भारत
ने 7 वीं बार कब्जा किया है. अब तक कुल 13 सीरीज खेले जा चुके हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया
ने पांच सीरीज जीती, जबकि 2003-04 सीरीज ड्रॉ रही.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रेकॉर्ड-
1. 1996-97: भारत ने 1-0 से सीरीज जीती
2. 1997-98: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती
3. 1999-2000: ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज
जीती
4. 2000-01: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती
5. 2003-04: 1-1 से सीरीज बराबर रही
6. 2004-05: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीती
7. 2007-08: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीती
8. 2008-09: भारत ने 2-0 से सीरीज जीती
9. 2010-11: भारत ने 2-0 से सीरीज जीती
10. 2011-12: ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज
जीती
11. 2012-13: भारत ने 4-0 से सीरीज जीती
12. 2014-15: ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज
जीती
13. 2016-17: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती
सीरीज जीत का सिलसिला –
1. 2015 में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की सीरीज
में श्रीलंका को 2-1 से हराया.
2. 2015-16 दक्षिण अफ्रीका के साथ 4 मैचों
की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया.
3. 2016 में वेस्टइंडीज के साथ 4 मैचों की
सीरीज में वेस्ट इंडीज को 2-0 से हराया.
4. 2016-17में न्यूजीलैंड के साथ3 मैचों की
सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया,
5. 2016-17 में इंग्लैंड के साथ, 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया.
6. 2016-17 में बांग्लादेश के साथ एकमात्र
टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 1-0 से हराया.
सीरीज जीत के बाद के कुछ और आकडे
1.
भारत ने एक सीजन में 13 में से 10 टेस्ट जीते. ये टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास
का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ऑस्ट्रेलिया ने 2005-06 में 12 में से 11 टेस्ट जीते थे
जबकि 1999-00 में कंगारू टीम ने सभी 10 में से 10 मैच जीते थे.
2.
कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 7
वीं सीरीज पर कब्जा कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की बराबरी की. लगातार
9 सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम है.
3.
अजिंक्य रहाणे ने कप्तान के तौर पर अपना पहला ही टेस्ट मैच जीता. अजिंक्य रहाणे
पहला ही टेस्ट जीतने वाले भारत के 9वें कप्तान हैं
4.
आर अश्विन ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा. अश्विन
ने एक सीजन में 82 विकेट हासिल किए.
5.
इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार
खेल दिखाया. चेतेश्वर पुजारा दूसरे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 6 पारियों में एक शतक के साथ 405 रन ठोके. नंबर वन पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
स्टीव स्मिथ रहे. स्मिथ ने विवादों के बीच अपना फॉर्म जारी रखते हुए तीन शतकों की मदद
से 7 पारियों में 482 रन ठोके. राहुल सीरीज के तीसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 6 पारियों
में अब तक 393 रन बनाए. उनका बेस्ट 90 रन रहा. लोकेश राहुल मोहिंदर अमरनाथ के बाद पहले भारतीय और ग्राहम
गूच के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट
सीरीज में 6 अर्धशतक लगाए.
रविंद्र जडेजा का कमाल
भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ऑल राउंड
खेल का प्रदर्शन करने के लिए रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब
दिया गया. जडेजा ने सीरीज में 25 विकेट लिए और 127 रन बनाए. रवींद्र जडेजा विश्व क्रिकेट
में ऐसे खिलाडी बने जिन्होंने किसी सीजन विशेष में 500 से अधिक रन बनाने के साथ ही
50 से अधिक विकेट भी लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन ने 2008-09 के
सीजन में और भारत के ही कपिल देव ने 1979-80 के सीजन में यह कमाल किया था.
रविंद्र जडेजा एक सीरीज में भारत के लिए सबसे
ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. जडेजा ने 2016-17 में 21 छक्के लगाए.
रविंद्र
जडेजा पहले 30 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने.
जडेजा के नाम 30 टेस्ट में 142 विकेट हैं. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल
जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 137 विकेट थे.
सीरीज रिजल्टः
पहला टेस्ट- पुणे में ऑस्ट्रेलिया की 333 रन
से जीत
दूसरा टेस्ट- बेंगलुरु में भारत ने 75 रन से
जीता मैच
तीसरा टेस्ट- रांची में खेला गया मैच ड्रॉ
रहा
चौथा टेस्ट- धर्मशाला में भारत की 8 विकेट
से जीत

Comments
Post a Comment