वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
दुनिया में सबसे बेहतर ओपनर बल्लेबाज में शामिल रहे वीरेंद्र सहवाग का आज 39 वा जन्मदिन है. इस मौके पर सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग के आदर्श सचिन तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग को अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शुभकामनाएं दी. सचिन ने सहवाग को बधाई देने के लिए उल्टा ट्वीट किया है. सचिन ने लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो वीरू! नए साल के लिए बेहतरीन शुरुआत करो। मैंने तुम्हें जब भी फील्ड पर कोई सलाह दी, तुमने हमेशा उसका उल्टा ही किया तो इस बार मेरी ओर से भी कुछ ऐसा ही' इस ट्वीट में सचिन ने एक हंसता हुए स्माइली भी बनाया है. सचिन के ट्वीट को 7 हजार से ज्यादा रीट्वीट किया गया है तथा 29 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. सहवाग ने सचिन को शुक्रियादा करते हुए लिखा 'थैंक यू गॉड जी ऊपरवाला सब देख रहा है, ये तो सुना था, पर आज समझ आया, वो नीचे वालों के लिए लिखता कैसा है.
• वीरेंद्र सहवाग ने कई यादगार और मैच जीताने वाली पारिया खेली है. वह जब मैदान में होते तो विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें आती थी. वीरेंद्र सहवाग का खेलने का अंदाज बेख़ौफ़ होने के कारण गेंदबाजों को गेंदबाजी करते वक्त समज नहीं आता था की उनको कहा गेंदबाजी करे. गेंदबाज परेशान होते पर फैन्स उनके तेज तरार्र खेल का आनंद लेते थे. आज वीरेंद्र सहवाग के जन्म दिन के मौके पर उनके कुछ रिकॉर्ड पारियों पर नजर डालेंगे।
• सहवाग ने अपना पहला वनडे वर्ष 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला. पहला टेस्ट उन्होंने वर्ष 2001 में दक्षिण अफ्रीका और पहला टी20 मैच 2006 में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ खेला था.
• सहवाग ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक बनाया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अप्रैल 2001 में ब्लोमफोंटेन में खेले गए टेस्ट में उन्होंने 105 रन बनाए थे. हालांकि इसके बावजूद मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था
• साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 309 रनों की पारी खेली मुल्तान में खेली गई 309 रन की इस रिकॉर्ड पारी के बाद उन्हें मुल्तान का सुल्तान के नाम से संबोधित किया जाता है. इस पारी के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रनो की पारी खेली. इस पारी के साथ टेस्ट दो तिहरे शतक बनानेवाले पहले खिलाडी बने.
• वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में इंदौर वनडे में सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली थी.
• वीरेंद्र सहवाग ने अपने कैरियर में 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले. सहवाग ने जहां 104 टेस्ट की 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाये जिसमें 23 शतक शामिल थे. 251 वनडे मैचों में उन्होंने 35.05 की औसत से 8273 रन बनाये. इसमें 15 शतक शामिल रहे. उन्होंने 19 टी-20 मैचों में 394 रन बनाए. टेस्ट में 319 रन, वनडे में 219 रन, और टी 20 में 68 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा
• वीरेंद्र सहवाग बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार के जबर्दस्त फैन है. वो बल्लेबाजी करते वक्त हमेशा किशोर कुमार के गीत गुनगुनाते रहते थे.
• बल्लेबाजी की तरह वीरेंद्र सहवाग ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40 और वनडे में 96 विकेट हासिल किए.

Comments
Post a Comment