वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
ई-कॉमर्स बिज़नेस में धमाल मचाने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने अब खुद का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम 'कैप्चर प्लस' है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 15 नवंबर से शुरू हो रही है. कंपनी का कहना है कि ये मेड फॉर इंडिया स्मार्टफोन है जिसे भारत में डिजाइन किया और बनाया गया है.
कंपनी के मुताबिक, बिलियन कैप्चर+ के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए है. इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. फोन के दोनों वेरिएंट मिस्टिक ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड कलर में मिलेंगे. फ़ोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा, फास्ट चार्जिंग, अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज समेत कई खासियत हैं. बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन एंड्रॉडय नॉगट 7.1 ओएस पर चलता है. जो एंड्रॉयड ओरियो में अपग्रेडेबल होगा.
फोन के फीचर्स
रिज़ॉल्यूशन
1080x1920 पिक्सल
कैमरा-
डुअल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
डिस्प्ले:-
5.5 इंच, फुल डिस्प्ले
स्टोरेज-
अनिलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज
64GB इंटरनल मेमरी (128GB तक एक्सपेंडेबल)
प्रोसेसर-
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
बैटरी-
3,500mAh
चार्जर-
यूएसबी टाइप-सी

Comments
Post a Comment