वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
26 नवंबर, 2008 के आतंकी हमले ने देश और मुंबई को गहरी चोट पहुंचाई है. इस आतंकी हमले को आज 9 साल हुए हैं. 26 नवंबर, 2008 की रात करीब 9.50 बजे यह हमले शुरू हुए थे. 60 घंटे में 10 आतंकियों ने 164 निर्दोष लोगों की जान ले ली. हमले में 300 से ज्यादा घायल हुए थे.
आतंकीयों के व्दारा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ताज होटल, कैफे लियोपोल्ड, कामा अस्पताल,नरीमन हाउस सहित सड़क पर चलते कुछ वाहनों को भी निशाना बनाया गया था. चार दिन चले इस हमले के दौरान पुलिस मुठभेड़ में पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते आए 10 में से नौ आतंकी मारे गए थे. इस हमले में देश ने कई बहादुर पुलिस और सेना के जवान गवाए.
मुंबई में हुए 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. घटना की नौवीं बरसी पर शहर की पुलिस द्वारा आयोजित 'सलामी कार्यक्रम' में सुबह गवर्नर सी. विद्यासागर राव और सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे, जहां उन्होंने मरीन लाइन स्थित पुलिस जिमखाना स्थित शहीद स्मारक पर 26/11 पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर, शहर के पुलिस आयुक्त दत्ता पदसलगिकर, कई मंत्री, वरिष्ठ नौकरशाह, पुलिस अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गिरगांव चौपाटी पर स्थित सहायक उपनिरीक्षक तुकाराम ओम्बले के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसी स्थान पर तुकाराम ओम्बले की सहायता से पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था.


Comments
Post a Comment