वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
महिला एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसा पेरी नाबाद 213 की पारी खेली. एलिसा का यह पहला नाबाद दोहरा शतक है. एलिसा ने 374 बॉल में 27 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 213 रन की पारी खेली. एलिसा पेरी ने अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महिला टेस्ट में सबसे बडा व्यक्तिगत का स्कोर बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई लैजेंड करेन रॉल्टन के नाम था जो उन्होंने 2001में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ ही 209 रन की नाबाद पारी खेली थी.एलिसा पेरी टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली दुनिया की 7वीं बल्लेबाज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की चौथी बल्लेबाज है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कैरेन रॉल्टन (209 नॉट आउट), मिशेल गोज्को (204) और जौने ब्रॉडबेंट (200) दोहरा शतक लगा चुकी हैं.
टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलिसा पेरी में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मामले पाकिस्तान की किरन बलूच पहले नंबर पर और भारतीय कप्तान मिताली राज दूसरे नंबर पर है.पाकिस्तान की किरन बलूच ने साल 2004 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रन बनाए थे. मिताली राज ने 14 अगस्त, 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ 407 बॉल में 214 रन बनाए थे.
इंग्लैंड की पहली पारी में 280 रन के जवाब में एलिसा पेरी के दोहरे शतक के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने 166 ओवर में 9 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की.इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन जोड़ लिए हैं.

Comments
Post a Comment