वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
टीम इंडिया ने दिए 536 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए हैं. एंजेलो मैथ्यूज 57 रन और कप्तान दिनेश चंडीमल 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया
पहले दिन की तरह आज दूसरे दिन कॅप्टन विराट कोहली ने श्रीलंका के बॉलर्स को विकेट के लिए तरसाया. इंडियाने 317/4 से आगे खेलना शुरू किया. विराट कोहली ने 6वी डबल सेंचुरी बनाई. इस 6वी डबल सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने इंडिज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का कॅप्टन के तौर पर सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड तोडा. इंडिज के महान बल्लेबाज ब्रायन लाराने कॅप्टन के तौर पर 5 डबल सेंचुरीज लगाई थी. साथ ही विराट ने भारत की ओर से बतौर खिलाड़ी 6 डबल सेंचुरीज बनाने के सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की.
विराट कोहली - रोहित शर्मा के बीच 135 रन की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा 65 रन्स कि इनिंग खेलकर आऊट हुए. ऐसा लग रहा था कि विराट 300 रन बनाएंगे पर वो 243 रन पर आऊट हुए. रोहित-विराट को लक्षन संदाकान ने आऊट किया.
लंच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर प्रदूषण के कारण मास्क पहन कर उतरे. इन खिलाड़ियों में कप्तान दिनेश चंडीमल, पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा और धनंजय डी सिल्वा के नाम हैं. खेल शुरू होने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू गमागे को सांस लेने में परेशानी हुई और खेला रोका गया. इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खराब वातावरण की शिकायत मैदानी अंपायरों से की, जिसके कारण तकरीबन 15 मिनट का खेल रुका. अंपायर और मैच रेफरी डेविडन बून के बीच इस पर चर्चा के बाद खेल शुरू हुआ. खेल शुरू होने के कुछ ही पल के बाद लाहिरू गमागे बाहर चले गए. इसके बाद श्रीलंका की टीम फिर एक बार खराब वातावरण और खिलाडी के कमी की शिकायत करती नजर आई. इसके बाद मैच रोक दिया गया. श्रीलंका के शिकायत को विराटने अपने अंदाज में जवाब दिया. विराट कोहली ने 536/7 पर पारी घोषित की.
536 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. दिमुथ करुणारत्ने मोहम्मद शमी की पारी की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच देकर आऊट हुए. जबकि धनंजय डिसिल्वा (01) को इशांत ने एलबीडब्यू किया. दो विकेट जल्दी गवांने के बाद एंजेलो मैथ्यूज- दिलरुवन परेरा ने पारी संभाली. दोनों के बीच 61 रनों की पार्टनरशिप हुई.
रविंद्र जडेजा ने दिलरुवन परेरा को एलबीडब्यू करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. दिलरुवन परेरा ने 54 गेंद में नौ चौकों की मदद से 42 रन बनाए.


Comments
Post a Comment