वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 में इंडिया ने 93 रनों से जीत हासिल की. 181 रनों का टारगेट चेस करते हुए श्रीलंका कि टीम 16 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई.
टीम इंडिया की ओर से यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 3, कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए और जयदेव उनादकट ने 1 विकेट लिया.यजुवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.
श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने 23 रन (16 बॉल) बनाए. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.
पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने एम एस धोनी 39 रन (22 बॉल) - मनीष पांडे 32 रन (18 रन) की तेज पारी पारियों से 20 ओवर में 180/3 का स्कोर बनाया. लोकेश राहुल ने शानदार वापसी करते हुए 48 गेंदों पर आतिशी 61 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज, कप्तान थिसारा परेरा और नुवान प्रदीप को 1-1 विकेट मिला. सीरीज का अगला मुकाबला शुक्रवार को इंदौर में होगा.

Comments
Post a Comment