वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कल रात इटली के टस्कनी में शादी की. विराट- अनुष्काने ट्विटर के जरिए शादी कि जानकारी दी थी.
सभी लोगों ने विराट- अनुष्का को शुभकामनाएं दी. हालांकि सभी के शुभ कामनाओं के बीच बॉलीवूड के किंग खान के शुभकामनाओं वाला ट्विट बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Comments
Post a Comment