वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
![]() |
| Pic-getty images |
ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने आज 229 रन (390 बॉल) बनाकर कई लेजेंड्स को पीछे छोड़ दिया है. 229 रन की इनिंग के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2017 में अपने एक हज़ार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. स्टीव स्मिथ लगातार सालों में 1000 रन बनाने के मामले में सेकंड नंबर पर आ गए हैं.
लगातार 1000 रन
स्टीव स्मिथ ने लगातार 4 थे साल 1000 रन बनाए है. स्टीव स्मिथ 2014 से हर वर्ष एक हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाते आ रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने ब्रायन लारा, मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरस का रेकॉर्ड तोड़ा. ब्रायन लारा, मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरस ने 3-3 बार लगातार सालों में 1000 रन बनाए थे.
ब्रायन लारा ने 2003 से 2005 तक, मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 2003 से 2005 और केविन पीटरसन ने 2006 से 2008 तक एक साल में 1000 से ज़्यादा टेस्ट रन बनाए थे.
स्टीव स्मिथ से आगे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन है. उन्होंने लगातार 2001-2005 तक लगातार 5 साल तक हजार रन बनाए थे.
सचिन छूटे पीछे
स्टीव स्मिथ ने सबसे कम इनिंग्स में बनाए गए सचिन के 22 सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन तेंडुलकर ने
114 इनिंग्स में 22 सेंच्युरीज बनाई थी पर स्टीव स्मिथ ने अपनी 108वीं इनिंग में 22 वी सेंच्युरी बनाई.
सबसे कम इनिंग्स खेलकर 22 टेस्ट सेंच्युरी लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं. डॉन ब्रैडमैन ने मात्र 58 इनिंग्स में 22 सेंच्युरी लगाई थी. इंडिया के सुनील गावस्कर ने अपनी 101वीं टेस्ट इनिंग में 22 वी सेंच्युरी लगाई थी. इस तरह अब स्टीव स्मिथ सबसे कम इनिंग में 22 सेंच्युरीज बनाने के लिस्ट में थर्ड नंबर पर आ गए हैं.

Comments
Post a Comment