वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
फिल्म का नाम: टाइगर जिंदा है
डायरेक्टर: अली अब्बास जफ़र
स्टार कास्ट: सलमान खान, कटरीना कैफ, गिरीश कर्नाड, परेश रावल, कुमुद मिश्रा, अंगद बेदी, सज्जाद
अवधि: 2 घंटे 41 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 4 स्टार
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म टायगर जिंदा है रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की कई लोगों ने एडवांस बुकिंग की थी. मुझे लगा कि शायद मुझे यह फिल्म पहले दिन नहीं देखने मिलेगी पर दोस्त के कारण मुझे यह फिल्म देखने मिली. मेरे दोस्त ने मेरे लिए टिकट खरीदी थी. खैर बात फिल्म की करते है.
एक्टिंग-
इस फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ सलमान- कटरीना के बीच का रोमांस देखने मिलेगा. फिल्म के सभी स्टार ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है.
स्टोरी-
फिल्म की कहानी इराक में आंतकी संघठन के द्वारा बंधक बनाए गए 40 नर्सों की बचाने की है. इन नर्सों में 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी हैं जिन्हें आतंकवादी संगठन आईएससी ने बंधक बना रखा है. इनको बचाने की जिम्मेदारी टायगर ( रॉ एजेंट) और जोया (आईएसआई एजेंट) को मिलती है.
टायगर को सिर्फ भारतीय नर्सों के बारे में ही जानकारी दी जाती है. टायगर को इस बात की जानकारी नहीं है कि भारतीय नर्सो के साथ पाकिस्तान के नर्सों को भी आतंकी संघठन ने कैद किया है. आतंकियों के बीच फसी भारतीय नर्सों को बचाने के मिशन पर टायगर अपनी टीम के साथ निकलता है. मिशन में अचानक जोया की एंट्री होती है. जोया को देखकर टायगर चौक जाता है. तब जोया टायगर को बताती है वह पाकिस्तान के नर्सों को बचाने के लिए आई है. जोया के साथ उसकी टीम है. इस मिशन के लिए टायगर की टीम यानी रॉ और जोया की टीम यानी आईएसआई एजेंट एक साथ काम करने के लिए हाथ मिलाते हैं.
क्या टायगर और जोया नर्सों को बचा पाते है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
क्यों देखें फिल्म-
फिल्म की स्टोरी को अच्छे से पेश किया गया है. अली अब्बास ने इसका बेहतरीन डायरेक्शन किया है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बहुत उम्दा है. इस फिल्म के गाने भी लोगों की जुबान पर है. फिल्म में सलमान कटरीना कैफ के एक्शन सीन पर ऑडियंस खूब तालियां बजाती है.
क्यों न देखे-
फिल्म में लॉजिक बहुत कम है इसलिए बुद्धि लगाने का काम मत कीजिए. बस फिल्म को इंजॉय कीजिए.
बजट-
टाइगर जिंदा है का बजट करीब 140-150 करोड़ में बनाया गया है. इस फिल्म को ऑडियंस के द्वारा को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने से फिल्म वीकेंड पर 100 करोड़ ज्यादा की कमाई कर सकती है.

Comments
Post a Comment