वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)
तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर 3मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 100 रन नॉट आउट ( 56 गेंद,11 चौके, 5 छक्के), विराट कोहली (43 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और बाद में हार्दिक पंड्या 33 रन नॉट आउट (14 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने आक्रामक पारियां खेली.
इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 199 रन का टारगेट रखा था. इससे पहले इंडिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया था. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए गए थे. इंग्लैंड की टीम ने जो रूट की जगह बेन स्टोक्स और इंडिया ने भुवनेश्वर कुमार की जगह सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव की जगह दीपक चहर को टीम में शामिल किया.
पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को जेसन रॉय (67 रन) और जॉस बटलर (34 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों की बैटिंग देखते हुए लग रहा था कि इंग्लैंड का टीम स्कोर 225-230 तक हो सकता है.भारतीय टीम के लिए मुश्किल साबित हो रही यह साझेदारी सिद्धार्थ कौल ने तोड़ी. सिद्धार्थ कौल ने इंग्लैंड पारी के 8वें ओवर में जॉस बटलर (34) को बोल्ड कर दिया. जॉस बटलर के आउट होने के बाद भी जेसन रॉय की आक्रामक बैटिंग जारी थी. जेसन रॉय को डेब्यू मैच खेल रहे दीपक चाहर ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद भारत ने लगातार विकेट चटकाए हालांकि रन भी बने. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 30, जॉनी बैर्स्टो ने 25 और चोट के बाद वापसी करने वाले बेन स्टोक्स ने 14 रन बनाये.
इंग्लैड को 200-220 से कम स्कोर पर रोकने में हार्दिक पंड्या का रोल भी अहम था. अपने पहले ओवर में 22 रन देने के बाद हार्दिक ने बाकी 3 ओवर में वापसी की और 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए. 4 ओवर के बाद हार्दिक पंड्या का स्पेल 4 ओवर 38 रन 4 विकेट रहा. हार्दिक के अलावा सिद्धार्थ कौल ने 2, उमेश यादव, दीपक चहर ने 1-1 विकेट लिया.
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही शिखर धवन (5 रन) आउट हो गए.इसके बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल (19 रन ) के साथ टीम को पावरप्ले के दौरान 50 के पार पहुंचाया, लेकिन छठे ओवर में राहुल के आउट होने से भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा, ख्रिस जॉर्डन ने के एल राहुल का शानदार कैच पकड़ा. पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 70/2 था. नौवें ओवर में रोहित ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी पारी में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2000 रन भी पूरे किये. भारत की तरफ से इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ विराट कोहली के नाम था. फिर विराट कोहली- रोहित शर्मा ने 89 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले आए. विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए.
19वें ओवर में रोहित शर्मा (56 गेंद 100*, 11 चौके और 5 छक्के) ने अपना रिकॉर्ड तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया और हार्दिक पांड्या (14 गेंद 33*) के साथ मिलकर टीम को 8 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए अविजित 50 रन जोड़े और हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को सीरीज में जीत दिलवाई.
रोहित शर्मा के साथ साथ एमएस धोनी ने एक रिकॉर्ड बनाया. एमएस धोनी टी20 में एक पारी में 5 कैच लेनेवाले पहले विकेटकीपर बने.
रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.

Comments
Post a Comment