Skip to main content

Rudra Trailer Out : अजय एक बार फिर कॉप लुक में

वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)

IND VS NZ 1ST ODI : पहले वनडे मैच में भारत की न्‍यूजीलैंड पर आठ विकेट से जीत



भारत (INDIA) ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से हरा दिया है और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है. भारत के जीत में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 75 रन तथा गेंदबाजों का अहम रोल रहा है.


भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज नेपियर के मैक्लेन पार्क (McLean Park, Napier) में खेला गया. केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया.भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का आलम यह रहा कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम को मात्र 38 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट किया.

न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन (64) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, रॉस टेलर (24), हेनरी निकॉल्स (12), मिशेल सैंटनर (14) और टॉम लेथम ने 11 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी की.कुलदीप ने 4 विकेट लिए वहीं शमी ने तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 2 और केदार जाधव (Kedar Jadhav)ने 1 विकेट अपने नाम किया.

डकवर्थ लुईस (DLS method) के अनुसार भारत के सामने 158 की जगह 156 रनों के लक्ष्य रखा गया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए शिखर धवन ने 75 रन, विराट कोहली ने 45 रन, अंबाती रायडू ने 13 रन, रोहित ने 11बनाए.

न्यूजीलैंड के ओर से लोकी फर्ग्युसन(Lockie Ferguson), डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने 1-1 विकेट लिया.


मोहम्मद शमी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया.शमी ने 6 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.

Comments

Popular posts from this blog

ज्ञान का घर श्रीकांत जिचकार

हम सभी ज्ञान के मामले में हमेशा एकदूसरे से तुलना करते है लेकिन खुद की तुलना करने के अलावा हम ज्ञानी लोगों की  भी एक-दुसरे से तुलना कर देते है. अल्बर्ट आइंस्टाइन, बाबासाहेब आंबेडकर, लिनार्डो दा विंसी, आइज़क न्यूटन यह प्रतिभा क्षेत्र के बड़े नाम है. हर व्यक्ति भी यही चाहता है की वह प्रतिभाशाली कहलाए. इसके लिए वह मेहनत भी करता है. हर व्यक्ति में कुछ न कुछ अच्छा गुण जरुर होता है. उस गुण को, उस शैली को उस व्यक्ति से कोई चुरा नहीं सकता. अल्बर्ट आइंस्टाइन, बाबासाहेब आंबेडकर, लिनार्डो डा विंसी, आइज़क न्यूटन इन प्रतिभाशाली व्यक्तियों की तरह एक और खास व्यक्ति है जिन्होंने अपने ज्ञान से सभी पर गहरी छाप छोड़ी है. दिवगंत श्रीकांत जिचकर के नाम 42 विश्वविद्यालयों से 20 डिग्रियां हासिल करने का रिकॉर्ड है। इस रेकॉर्ड को देखने, सुनने के बाद जुबान से एक ही शब्द निकलता है. अद्भुत. 1-   श्रीकांत जिचकार का जन्म-  श्रीकांत जिचकार का जन्म 14 सितंबर, 1954 को नागपुर के आजनगांव में हुआ. 2-   कौन-कौन सी थीं डिग्रियां... श्रीकांत ने सबसे पहले एमबीबीएस की डिग्री हासिल...

सीएल-3 लाइसेंस ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मीरा भाईंदर के नया नगर पुलिस ने सीएल-3 लाइसेंस ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले शशांक मीराशि को गिरफ्तार किया है और इस मामले में शामिल एक और आरोपी नीता पाँगे फरार है. राजेश हिरवानी के शिकायत के बाद यह कारवाई हुई है. मामला 40 लाख रूपए की धोखाधडी का है. दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 34 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है .

धार्मिक कट्टरता के गुस्से का शिकार सोफिया का टैटू

सोफिया हयात ने पैरों के तलवों पर स्वास्तिक का टैटू और घुटने के नीचे अल्लाह का टैटू बनवाया है। इस कारण एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कई लोगों ने इस कारण सोफ़िया जी को गलत शब्द भी कहे।  जिस व्यक्ती ने शिकायत दर्ज कराई है उस  व्यक्ति का कहना है की सोफिया का पैरों में धार्मिक टैटू बनवाना, लोगों की धार्मिक भावनाओं को हर्ट कर रहा है। वह व्यक्ति जिस ने सोफ़िया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और जो लोग सोफ़िया जी को गलत शब्द कह रहे थे उन्हें शायद इतनी बात समज नहीं आ रही है की यह बस एक टैटू है। टैटू के लिए इस तरह किसी को अपशब्द कहना गलत हैं। सोफ़िया जी को गलत शब्द कह कर लोग इस बात को साबित कर रहे हैं की धर्म और भगवान लोगों को आक्रामक बनाते हैं , लोगों से हिंसा कराते हैं । सबसे बड़ी बात यह भी साबित हो रही है की धर्म और भगवान लोगों की एक व्यक्ति के तौर पर जीने की, किसी भी बातो को सही तरीके से समझने की सोच खत्म कर रहे हैं । टैटू के लिए सोफ़िया को गलत कहनेवाले तब कही गायब हो जाते है जब धर्म भगवान के नाम लोगों को लडाया जाता है, इसके अलावा अनेक तरीके के फतव...