Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2017

Rudra Trailer Out : अजय एक बार फिर कॉप लुक में

वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)

शराब बनी दोस्त के मौत की वजह

         काशीमीरा-  काशीमीरा के के -नाइट बार के सामने शराब के नशे में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  मृत युवक की पहचान नावेश शेट्टी (26) है।  नावेश और उनके साथी काशीमीरा के पास स्थित समाधान बार में रात को शराब पीने गए थे ।  रात के करीब तीन बजे तक शराब पीने  के दौरान उनके बीच कहासुनी हो गयी। नावेश और उसका दोस्त बार से बाहर आए। बार से बाहर आने के बाद भी विवाद जारी था । विवाद के बीच नावेश ने बीच बचाव की कोशिश की किंतु उसपर सुजीत ने बॉटल से हमला किया जिससे नावेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भक्तिवेदांत अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया। पुलिस ने हत्या के मामले तीनो l लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले की जाँच कर रहे है।

मनसे ने फेरीवालों के साथ किया दुर्व्यवहार

कोई दुर्घटना हो और उसपर राजनीति न शुरू हुई हो ऐसा शायद ही भारत में देखने मिले. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एलिफिस्टन रोड- लोअर परेल दुर्घटना हुई. एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर 29 सितंबर की सुबह हुई भगदड़ में 23 लोगों की मौत हुई. इस घटना के बाद देशभर में दुःख जताया गया और दोषियों पर कार्रवाई बात कही गयी किंतु कार्रवाई के नाम पर बारिश को दोषी माना गया. इस घटना  (एलिफिस्टन रोड- लोअर परेल ब्रिज दुर्घटना ) के बाद महाराष्ट नवनिर्माण सेना (मनसे ) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 15 दिन के भीतर फेरीवालों को हटाने और 15 दिनों में फेरीवालों को न हटाने पर मनसे स्टाइल में हटाने की बात कही. शनिवार को 16वें दिन मनसे कार्यकर्ता ने कानून हाथो में लेते हुए ठाणे, कल्याण और डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर फेरीवालों की पिटाई की और उनका सामान फेंक दिया था. वसई में भी यही हाल रहा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनसे कार्यकर्ताओं और नेताओं को पकड़ा . राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा फेरीवालों के साथ किये गए इस व्यवहार के बाद सवाल उठ रहे हैं, की क्या हिंसा से ही समस्या का ...

टॉम लैथम के शतक से न्यूजीलैंड ने जीता पहला वनडे

पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत पर 6 विकेट से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीमने 29 रन पर शिखर धवन और रोहित शर्मा के विकेट गवाए. इसके बाद अपने 200वें वनडे में बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए केदार जाधव के साथ 42 रन, चौथे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक के साथ 73 रन और पांचवें विकेट के लिए धोनी के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई. विराट का धमाका  एक तरफ विकेट गिर रहे थे पर दूसरी तरफ विराट कोहली क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट ने अपने 200 वे वनडे मुकाबले में  फैन्स को सेंचुरी का तोहफा दिया। विराट ने 125 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली. विराट के नाम सबसे तेजी से 31 वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. विराट ने यह मुकाम अपने 200वें मैच की 192वीं पारी में हासिल किया है जबकि सचिन तेंदुलकर को यहां तक पहुंचने के लिए 271 पारियां खेलनी पड़ी थीं.  विराट कोहली अब सबसे ज्यादा शतक...

वीरेंद्र सहवाग 39 वर्ष के हुए, सचिन ने उल्टे अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई!

दुनिया में सबसे बेहतर ओपनर बल्लेबाज में शामिल रहे वीरेंद्र सहवाग का आज 39 वा जन्मदिन है. इस मौके पर सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग के आदर्श सचिन तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग को अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शुभकामनाएं दी. सचिन ने सहवाग को बधाई देने के लिए उल्टा ट्वीट किया है. सचिन ने लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो वीरू! नए साल के लिए बेहतरीन शुरुआत करो। मैंने तुम्हें जब भी फील्ड पर कोई सलाह दी, तुमने हमेशा उसका उल्टा ही किया तो इस बार मेरी ओर से भी कुछ ऐसा ही' इस ट्वीट में सचिन ने एक हंसता हुए स्माइली भी बनाया है. सचिन के ट्वीट को 7 हजार से ज्यादा रीट्वीट किया गया है तथा 29 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. सहवाग ने सचिन को शुक्रियादा करते हुए लिखा 'थैंक यू गॉड जी ऊपरवाला सब देख रहा है, ये तो सुना था, पर आज समझ आया, वो नीचे वालों के लिए लिखता कैसा है. • वीरेंद्र सहवाग ने  कई यादगार और मैच जीताने वाली पारिया खेली है. वह जब मैदान में होते तो विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें आती थी. वीरेंद्र सहवाग का खेलने का अंदाज बेख़ौफ़ होने के कारण गेंदबाजों को गेंदबाज...

आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका नंबर वन, भारत को एक पायदान का नुकसान

आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी की गई है. इस नए रैंकिंग से भारतीय फैन्स को निराशा हो सकती है. नई रैंकिंग के अनुसार साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर काबिज हो गई है. भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू है, इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने बड़ी जीत हासिल की है. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दस विकेट से जबकि दूसरे मुकाबले में 104 रन से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम की रेटिंग 120 है पर दशमलव गणना में अफ्रीकी टीम भारत से आगे है. साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल रैंकिंग में भले ही आगे हो किंतु भारतीय टीम के पास नंबर वन स्थान हासिल करने का मौका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने पर भारतीय टीम फिर से नंबर वन बन सकती है.

साधू, संत, मुनि के रूप में छिपी बुराई

साधु, संत,मुनि को भगवान के सबसे बड़े भक्त का दर्जा दिया जाता है. साधू, संतो, मुनि का कार्य भी यही है की वह सभी सही राह दिखाए पूरी दुनिया में कई ऐसे साधू, संत, मुनि हुए जिन्होंने सभी का मार्गदर्शन किया है. इसलिए सभी का नाम लिखना मुमकिन नहीं है. ऐसे में उन सभी साधू, संतो, मुनियों का शुक्रिया. साधू-मुनि-संत यानी कोई शक्ति नहीं बल्कि एक अवस्था है. इस अवस्था को पाना ना मुश्किल हैं और ना ही आसान नहीं. आज 21 वी सदी के साधू, संतो, मुनियो की बात की जाए तब सही मार्गदर्शक होने के बजाय यह लोगों को अपनी बातों, कार्यों से गुमराह करते दिखाई देते है. साधू, संत, मुनि वासना, द्वेष इन बुरे गुणों से दूर होते हैं, पर आज के साधू, संत, मुनि इनके साथ जीते हुए नजर आते हैं. साधू, संत, मुनि के तौर लोकप्रिय होने के बाद अपनी लोकप्रियता और अपने प्रति लोगों के विश्वास का फायदा उठाकर यह साधू, संत, मुनि कई गलत काम करते हैं.  इन गलत कामों से एक महिला का इस्तेमाल करना है. खुद को साधु-संत कहनवाले साधू महिलों की इज्जत नीलाम करते हैं.  महिलाओं के साथ गलत व्यवहार (बलात्कार, या कई बार मज़बूरी का फायदा उठाकर शार...

मीरा भाईंदर की महापौर के खिलाफ मराठा एकीकरण समिति का आंदोलन

मीरा भाईंदर-  आज मीरा भाईंदर मनपा की पहली महासभा थी इस महासभा के दौरान मराठा एकीकरण समिति ने मनपा के गेट के बाहर महापौर को मराठी न आने के खिलाफ आंदोलन किया मराठा एकीकरण समिति ने '' महापौर मैडम मराठीत संवाद साधा अन्यथा खुर्ची खाली करा''  ऐसे नारेबाजी की. मराठा  समितिने ने कहा की इस बार का आंदोलन शांत रूप में किया है पर अगली बार  इसका रूप उग्र हो सकता है. समिति ने सवाल उठाया की महापौर डिंपल मेहता को मराठी भाषा नहीं आती तब कामकाज कैसे होगा ? मराठी भाषा महाराष्ट्र की मूल भाषा है इस कारण मराठी भाषा आनी चाहिए और इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 

महेंद्र सिंह धोनी- जीवा ने किया लड्डू पर अटैक

महेंद्रसिंह धोनी रांची में फॅमिली के साथ वक्त बिता रहे है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. महेंद्रसिंह धोनी ने बेटी जीवा के साथ बेसन का लड्डू खाते वक्त का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसके कैप्शन में धोनी ने लिखा है-लड्डू पर हमला इस वीडियो को 26 हजार 500 लोग लाइक कर चुके हैं और 5000से ज्यादा मजेदार कमेंट्स आ चुके हैं. mahi7781 भारतीय खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज तक आराम मिला है. ऐसे में क्रिकेटर्स अपनी फैमिली के साथ दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर से वनडे और टी-ट्वेंटी सीरीज शुरू होनेवाली है. 

टाइगर जिंदा है के ट्रेलर का इंतजार खत्म, जल्द होगा रिलीज

सभी का इंतजार जल्दी ही खत्म होनेवाला है. सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जानेवाला है. सूत्रों के मुताबिक नवम्बर में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है.  फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ने किया है. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब एडिटिंग का काम चल रहा है. एक था टायगर के बाद फिर एक बार सलमान कटरीना की जोड़ी लोगों को देखने मिलेगी. इस फिल्म में सलमान कटरीना के बीच रोमांस के अलावा एक्शन देखने मिलने वाला है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ होनेवाले तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का आज चयन किया गया. दिनेश कार्तिक और शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना गया वही लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव टीम में जगह नहीं बना पाए. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को न्यूझीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी आराम दिया गया है.  सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी वापसी हुई है जो अपनी पत्नी के बीमार होने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ वनडे सीरीज में लाजवाब पारियां खेलनेवाले अजिंक्य रहाणे को भी टीम में शामिल किया गया है.  चयन समिति ने स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल को टीम में बरकरार रखा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों के अलावा तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. तीन वनडे 22, 25 और 29 अक्तूबर को खेले जाएंगे.  टीम:  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, एम एस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कु...

मीरा भाईंदर में पहली बार ब्लाइंडवॉक का आयोजन, नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिए इस पहल का इस्तेमाल

भाईंदर-  मीरा भाईंदर  में पहली बार ब्लाइंडवॉक का आयोजन किया गया. नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट इनिशिएटिव और प्रोजेक्ट व्हीजन की ओर से ब्लाइंडवॉक सैक्रेट हार्ट चर्च से लेकर अभिनव कॉलेज तक निकाला था. इस वॉक को अभिनव कॉलेज का सहयोग मिला. इसमें अभिनव कॉलेज एनएनएस विभाग तथा कई स्कूलों के बच्चे शामिल हुए. ब्लाइंडवॉक में शामिल सभी लोगों ने वॉक के  दौरान आँखों पर काली पट्टी बाँधी थी. अभिनव कॉलेज में आय डोनेशन को लेकर अभिनव कॉलेज के प्रिंसिपल, ट्रस्टी और बाहर से आए कई मान्यवरों ने अपने भाषण से लोगो को आय डोनेशन को लेकर प्रेरित किया. अपनी कला दिखाते हुए कुछ नेत्रहीन लोगों ने गाना गाया और सभी लोगो का दिल छू लिया.

नालासोपारा में चल रहा सेक्स रैकेट उजागर , दो लडकियों को छुडाया

नालासोपारा - नालासोपारा मेें चल रहे सेक्स रैकेट को पुिलस ने उजागर  िकया है. पुिलस ने इस मामले में एक महिला को िगरफ्तार िकया है तथा दो लडिकयों को छुडाया है. मामला 7 अक्टूबर का है. मीरारोड के एक एनजीओ को जानकारी मिली थी िक नालासोपारा मे एक महिला सेक्स रैकेट चला रही है. यह जानकारी पुिलस को िमलने के बाद पुिलस ने कुछ लोगों को नालासोपारा के आॅलिम्पिक हाॅटेल में कस्टमर बनाकर भेजा. जानकारी में सचाई िदखने के बाद पुिलस ने एक महिला को िगरफ्तार िकया और दो लडकियों को छुडाया. 

नायगाव में रेल रोको, यातायात पर असर

नायगाव- शनिवार को सुबह नायगाव में यात्रियों ने रेल रोको आंदोलन किया. इस कारण यातायात पर असर हुआ. तक़रीबन एक घंटे के बाद आवागमन फिर से शुरू हुआ. 7.50 की वसई- अँधेरी लोकल के इंतजार में लोग नायगाव स्टेशन पर खड़े थे. पर रेलवे की ओर से लोकल रद्द कर दी गयी तथा इसकी जानकारी भी लोगों नहीं दी गयी थी. लोकल के इंतजार में खड़े लोगों को जब वसई- अँधेरी लोकल रद्द होने की जानकारी मिली तब गुस्साए लोगों ने रेल रोको आंदोलन किया. लोगों के द्वारा रेल रोको आंदोलन किये जाने की जानकारी रेलवे पुलिस को मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रेलवे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने आंदोलन रोका. रेलवे की ओर से आज से नया टाईमटेबल लागू किया गया है. इस के तहत शनिवार-रविवार को कुछ कुछ ट्रेनें दी गई हैं लेकिन आज गाड़ियों को रद्द करने के कारण यात्रियों ने रेल रोको आंदोलन किया. रेल रोको के कारण काम पर जानेवालो लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ा

पुरषों के क्रिकेट मुकाबले में महिला करेगी अंपायरिंग, दर्ज होगा नया रिकॉर्ड

क्रिकेट के खेल में हमेशा से कुछ ने कुछ नया रिकॉर्ड बनता है. इस बार भी एक रिकॉर्ड बनने जा रहा है. क्रिकेट के खेल में अब तक हम पुरषों के मुकाबलों में पुरुषों को अंपायरिंग करते हुए देखते आये हैं. महिलाओं के मुकाबलों में भी कई बार  पुरुष अंपायर देखते आये हैं लेकिन इस में अब थोड़ा बदलाव हुआ है. क्रिकेट में पहली बार ऐसा होनेवाला है की कोई महिला पुरुषों के टॉप लेवल क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करनेवाली है. क्लेयर पोलोसक (29 वर्ष) पुरुषों के मैच में अंपायरिंग करनेवाली है. क्लेयर पोलोसक भी क्रिकेट नहीं खेली हैं और कई बार अंपायरिंग के टेस्ट में भी फेल हो चुकी हैं. वह इस रविवार को सिडनी में न्यू साउथ वेल्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच होने वाले मैच में अंपायर पॉल विल्सन के साथ अंपायरिंग करेंगी. क्लेयर पोलोसाक इसी साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 4 मैचों में अंपायरिंग कर चुकी हैं. क्लेयर पोलोसाक 2015-16 सीजन से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डेवलपमेंट अंपायर पैनल की सदस्य हैं. साल 2015 के मेटाडोर कप के दौरान पोलस्क थर्ड अंपायर रही थीं. उनका कहना है, क्रिकेट न खेलने के बावजूद ...

अभिनव कॉलेज के ओर से आयोजित स्वछता अभियान सफल

आज  राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी, भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती के साथ साथ स्वछता अभियान भी है. पुरे देश में स्वछता  अभियान मनाया गया. मीरा भायंदर में अभिनव कॉलेज के द्वारा इंद्रलोक फेस २ से लेकर हनुमान मंदिर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गोल्डन नेस्ट तक स्वछता अभियान मनाया गया. इस  मौके पर मीरा भायंदर की  महापौर डिंपल मेहता जी , नगरसेविका डॉ प्रीति पाटील जी भी मौजूद थी. महापौर डिंपल जी ने स्वछता को बरक़रार रखने की बात कही.  2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान की शुरुवात  महात्मा गाँधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर के दिन  की थी. 

शब्द

अच्छे शब्द जानने के बाद भी अगर आप बुरे शब्द इस्तेमाल करते हैं , तो यह पके हुए फल होने के बावजूद कच्चे फल खाने जैसा है। - तिरुवल्लुवर