Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

Rudra Trailer Out : अजय एक बार फिर कॉप लुक में

वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)

सीएल-3 लाइसेंस ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मीरा भाईंदर के नया नगर पुलिस ने सीएल-3 लाइसेंस ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले शशांक मीराशि को गिरफ्तार किया है और इस मामले में शामिल एक और आरोपी नीता पाँगे फरार है. राजेश हिरवानी के शिकायत के बाद यह कारवाई हुई है. मामला 40 लाख रूपए की धोखाधडी का है. दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 34 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है .

थिसारा परेरा श्रीलंकेचा नवा कर्णधार

भारत विरुध्दच्या वनडे आणि ट्वेण्टी-20 सीरीजसाठी अष्टपैलू थिरारा परेराची श्रीलंकन कर्णधारपदी निवड करण्यात आली आहे. उपुल थरंगाच्या ऐवजी थिसारा परेराकडे कर्णधारपद देण्यात आले आहे. उपुल थरंगाच्या नेतृत्त्वात श्रीलंकेला भारतीय संघाविरुध्द 5-0 व पाकिस्तानविरुध्द 5-0 अशा लाजिरवाण्या पराभवाला सामोरं जावं लागलं होतं

कोपर्डी गैंगरेप केस के तीनों दोषियों को डिस्ट्रिक कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

कोपर्डी रेप केस के आरोपीयों को आज डिस्ट्रिक कोर्ट ने फांसी कि सजा सुनाई है. डिस्ट्रिक कोर्ट ने कोपर्डी में नाबलिक से सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में  जितेंद्र बाबूलाल शिंदे, संतोष गोरख भवाळ और नितीन गोपीनाथ भैलुमे को फांसी का फैसला सुनाया है. विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम के मुताबिक सुनवाई के दौरान आरोपियों के खिलाफ 31 गवाही के अलावा 24 परिस्थितिजन्य सबूत भी अदालत में पेश किए गए थे. 13 जुलाई 2016 को 9वीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कर कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. लगभग डेढ़ साल तक सुनवाई के बाद अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है.  इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कि थी और मराठा आंदोलन की शुरुआत हुई थी.

माँ एनजीओ ने जीता महापौर चषक

महापौर प्रवीण हिंतेंद्र ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर वसई में महापौर चषक क्रिकेट का आयोजन किया गया. इस महापौर चषक क्रिकेट में माँ एनजीओ ने जीत हासिल की. अंतिम मुकाबले में माँ एनजीओ ने अम्बाडी वुमेन टीम को हराया और महापौर चषक अपने नाम किया. वही अम्बाडी वुमेन टीम रनरअप रही.

मीरा भाईंदर में लाखों का गुटखा बरामद

मीरा भाईंदर- मीरा भाईंदर में गुटखे पर कारवाई की गई है. सिटी हेडलाईन्स न्यूज चैनल के न्यूज के मुताबिक मीरा गाँव के मसाचा पाड़ा से लाखों का गुटका गोदाम से बरामद किया गया है. ठाणे ग्रामीण के एस.पी डॉ. महेश पाटील के आदेश पर यह कारवाई हुई है. इस केस के आगे की कारवाई काशीमीरा पोलिस कर रही है. https://youtu.be/O9hdf5klPtk

पद्मावती फिल्म रिलीज पर रोक लगानेवाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की ख़ारिज।

पद्मावती को लेकर थम नहीं रहा है विवाद . संजय लीला भंसाली से लेकर सभी को धमकी दी जा रही है और उनके लिए कई गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है. फिल्म रिलीज न हो इसके लिए याचिका भी दायर की गई थी. पद्मावती को लेकर कोर्ट ने राहत देनेवाली बात कही है पद्मावती फिल्म रिलीज पर रोक लगानेवाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने  ख़ारिज की है. कोर्ट ने कई लोगों को फटकार लगाते हुए कहा की सार्वजनिक कार्यालयों में बैठे लोगों को ऐसे मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.  कोर्ट ने कहा की .जब सीबीएफसी के पास मामला लंबित हो तो जिम्मेदार लोगों को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए , क्योंकि सेंसर बोर्ड विधान के तहत काम करता है और कोई उसे नहीं बता सकता कि कैसे काम करना है. हमें उम्मीद है कि सब संबंधित लोग कानून का पालन करेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा होंगे टीम के कप्‍तान, विराट कोहली को आराम

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में बडा बदलाव देखने मिला है. विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है. वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. हालांकि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में होने वाला आखरी टेस्ट मैच खेलेंगे. वनडे टीम में दो नए खिलाडियों को शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर,सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट के लिए टीम इंडिया में ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है. टीम इंडिया ने विजय शंकर को बतौर ऑलराउंडर बरकरार रखा है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम : रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , सिद्धार्थ कौल श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट के लिए टीम : विराट कोहली (कप्‍तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान सा...

भारत -श्रीलंका 2nd टेस्ट मैच - तीसरे दिन हुई रिकार्ड्स की बारिश तथा भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

भारत के दिए  405 रनों के जवाब में श्रीलंका ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय श्रीलंका की दूसरी पारी का स्‍कोर नौ ओवर के बाद एक विकेट खोकर 21 रन है. सदीरा समरविक्रमा (0) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं. ईशांत शर्मा ने सदिरा समाराविक्रमा को आउट किया दिमुथ करुणारत्‍ने 11 और लाहिरु थि रिमाने 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.मेहमान टीम अभी भी मेजबानों से 384 रन पीछे है. श्रींलका ने पहली पारी में 205  रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 610/6  पर पारी घोषित की. इस तरह भारत को 405 रनों की बढ़त मिली  भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए कप्तान विराट कोहली ने 213 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 143, मुरली विजय ने 128 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रन बनाए भारतीय टीम ने आज तीसरे दिन शुरुवात 312/2 से की. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने श्रीलंका पर लगातार दबाव बनाए  रखा.  चेतेश्वर पुजारा -विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की. विराट ने इस दौरान शतक लगाया  चेतेश्वर पुजारा भी बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन वह आउट हो गए चेतेश्वर पुजारा को दासुन शनाका ने ...

26/11 आतंकी हमले की 9वीं बरसी

26 नवंबर, 2008  के  आतंकी हमले ने देश और मुंबई को गहरी चोट पहुंचाई है. इस आतंकी हमले को आज 9 साल हुए हैं. 26 नवंबर, 2008 की रात करीब 9.50 बजे यह हमले शुरू हुए थे. 60 घंटे में 10 आतंकियों ने 164 निर्दोष लोगों की जान ले ली. हमले में 300 से ज्यादा घायल हुए थे. आतंकीयों के व्दारा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ताज होटल, कैफे लियोपोल्ड, कामा अस्पताल,नरीमन हाउस सहित सड़क पर चलते कुछ वाहनों को भी निशाना बनाया गया था.  चार दिन चले इस हमले के दौरान पुलिस मुठभेड़ में पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते आए 10 में से नौ आतंकी मारे गए थे. इस हमले में देश ने कई बहादुर पुलिस और सेना के जवान गवाए.  मुंबई में हुए 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. घटना की नौवीं बरसी पर शहर की पुलिस द्वारा आयोजित 'सलामी कार्यक्रम' में सुबह गवर्नर सी. विद्यासागर राव और सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे, जहां उन्‍होंने मरीन लाइन स्थित पुलिस जिमखाना स्थित शहीद स्मारक पर 26/11 पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पुलिस ...

कामरान अकमल और सलमान बट का धमाका, बनाई रिकॉर्ड तोड साझेदारी

कामरान अकमल और सलमान बट ने टी 20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दोनों के बीच 209 रनों की साझेदारी हुई. यह साझेदारी पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी और किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी है. पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में लाहौर - इस्लामाबाद के बीच के हुए मैच में लाहोर व्‍हाइट्स की ओर से खेलते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 209 रनों की अटूट साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड जेएल डेनली और डीजे बेल के नाम था. केंट की ओर से पहले विकेट के लिए जेएल डेनली और डीजे बेल ने 207 रनों की साझेदारी निभाई थी

टोइंग व्हेन को लिए नई गाइडलाइन जारी

टोइंग व्हेन के समस्या को आसान करने के लिए ट्रैफिक डिपार्मेंट के जॉइंट कमिश्नर अमितेश कुमार ने नए गाइडलाइन सेट की है. 1. टोइंग व्हेन के साथ एएसआई या अन्य वरिष्ठ अधिकारी जरुरी है. 2. नो पार्किंग में गाडी खड़ी होतो और ड्राइवर, ओनर या कोई बैठा हो तो गाडी टो नहीं कर सकते. 3. टोइंग व्हेन अफसर के पास इ चलन मशीन और वॉकी टॉकी होना चाहिए. 4. गाडी टोइंग करने से पहले मेगा फ़ोन से लोगो को इन्फॉर्म किया जायेगा और अगर गाडीवाला नहीं आया तो ही गाडी टोइंग करेंगे. 5. टोइंग होने के बाद और गाडी ट्रैफिक चौकी पर पहुचने से पहले अगर ओनर / ड्राइवर आ जाता है तो रास्ते में रुकवाकर इ चलन से या ऑनलाइन पेमेंट कर के टोइंग चार्जेज के साथ गाडी ले जा सकते हैं. 6. नो पार्किंग में खड़ी गाडी को टो करने से पहले (कार में क्लैंप लगाने से पहले) अगर कोई ड्राइवर / ओनर और दूसरा आता है तो उसके पास से सिर्फ नो पार्किंग चार्जेज लिए जायेगा, टोइंग चार्जेज नहीं लिया जायेगा . 7. टोइंग व्हेन के प्राइवेट कर्मचारी गाडीवाले ड्राइवर / ओनर या किसी भी दूसरे लोगों से मिसभीहेव नहीं करेंगे.

पद्मावती के विरोध के बीच युवक का लटका शव मिलने से उठे सवाल ?

पद्मावती फिल्म के विवाद के बीच एक युवक का शव मिला है. आज शुक्रवार को जयपुर के नाहरगढ़ किले की दीवार पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला. लाश के नजदीक किले के पत्थरों पर 'पद्मावती का विरोध' जैसे शब्द लिखे हुए हैं. एक पत्थर पर लिखा है, 'हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते.'  मृतक की पहचान जयपुर के रहने वाले 40 वर्षीय चेतन सैनी के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या, दोनों ही एंगल से  खोजबीन कर रही है. एक पत्थर पर 'चेतन तांत्रिक' भी लिखा हुआ है. जानकार बताते हैं कि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना 'पदमावत' में तांत्रिक चेतन नाम का एक चरित्र भी है. पुलिस ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, जांच का विषय है और पोस्टमार्टम के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा. हालांकि, करणी सेना ने इस घटना के पीछे अपना हाथ होने से साफ इनकार किया है.

विराट बनाएंगे 100 शतक- शोएब अख्तर

विराट की फिटनेस और उनके बल्लेबाजी का हर कोई फैन है. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी (104 रन) खेलकर इंटरनैशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरे किए. विराट कोहली जितने तेजी से नए रेकॉर्ड बना रहे हैं उसके बाद सभी यही सोच रहे हैं की, सचिन के 100 शतकों का  रेकॉर्ड  कितने जल्द टूटेगा?  इन सभी के बीच शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली- सचिन तेंडुलकर को कंम्पेर करना गलत है. विराट कोहली सचिन तेंडुलकर के 100 शतकों का रेकॉर्ड तोड सकते हैं और फिटनेस के हिसाब से 44 तक खेल सकते हैं.

50 ओवर के मैच के सभी रेकॉर्डस टूटे, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने बनाए 490 रन

पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट में लगातार कोई न कोई नए रेकॉर्ड बन रहे हैं. इन नए रेकॉर्ड के बारे सुनना और देखना अच्छा लगा रहा है. अब तक 50 ओवर के  मैच में दोहरे शतक बनते देखा गया है. अब तक  दोहरे शतक, तिहरे शतक की बात की जाती है पर अब दोहरा शतक, तिहरा शतक से आगे की बात होगी. साउथ अफ्रीका के 20 साल के खिलाडी ने 50 ओवर में इतनी बड़ी पारी खेली जिसके बारे सुनना अच्छा लग रहा है किंतु उस रेकॉर्ड को तोड़ पाना शायद ही आसान हो. सॉउथ अफ्रीका के 20 साल के बल्लेबाज शेन डैडस्वेल ने 50 ओवर के मैच में अकेले ही एक पारी में महज 151 गेंदों पर 490 रन बनाए. शनिवार को एनडब्ल्यूयू पुक्के और पॉटच डार्प के बीच हुए मैच में शेन ने यह अद्भुत रेकॉर्ड बनाया.  490 रनो की पारी में उन्होंने 57 छक्के और 27 चौके लगाए. शेन डैडस्वेल का दूसरे छोर पर उनके साथी रूआन हासब्रोक ने बखूबी साथ निभाते हुए शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से 54 गेंदों में 104 रन की पारी खेली.  एनडब्ल्यूयू पुक्के की ओर से कुल 63 छक्के और 48 चौके जड़े गए. 678 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पॉटच...

लाहिरू थिरिमाने- एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतक, श्रीलंका का पलड़ा भारी

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन अच्छा रहा. आज  72.2 ओवर फेंके गए. भारत के 172 रन के स्‍कोर के जवाब में श्रीलंका ने लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतकों और दोनों के बीच उम्दा साझेदारी से तीसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 165 रन बनाए. खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल जल्दी समाप्त किया गया तब निरोशन डिकवेला 14 जबकि कप्तान दिनेश चंडीमल 13 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रीलंका टीम अब भारत के स्‍कोर से महज 7 रन ही पीछे है. भारत के लिए भुवनेश्‍वर कुमार और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए. भारतीय टीम ने आज तीसरे दिन अपनी पारी पांच विकेट पर 74 रन से आगे शुरू की. भारतीय टीम स्कोर में 98 जोडकर 172 रन पर ऑल आऊट हो गई. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. अंत में रिद्धिमान साहा (29), रवींद्र जडेजा (22), भुवनेश्वर कुमार (13), मोहम्मद शमी (24) ने अहम योगदान दिया. श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. सुरंगा लकमल ने 19 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए. लाहिरू गमागे, दासुन शनाका और दिलरूवान परेरा ने भी दो-दो वि...

रणजी ट्रॉफी- कर्नाटक के खिलाफ गौतम गंभीर का शतक

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में  गौतम गंभीर ने 135 रन की पारी खेली. गौतम गंभीर के शतकीय पारी से दिल्ली ने कर्नाटक के खिलाफ चार विकेट पर 277 रन बना लिए हैं. गौतम गंभीर का  प्रथम श्रेणी करियर का यह  41वां शतक है. इस रणजी ट्रॉफी सीजन में गौतम गंभीर का चार मैचों में यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने असम के खिलाफ 137 और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 86 रन बनाए थे. हालांकि रेलवे के खिलाफ पिछले मैच में गौतम ने सिर्फ दो रन बनाए थे . तीसरे दिन दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोए 20 रन से आगे खेलना शुरु किया. उन्मुक्त चंद ने 8 रन और गौतम गंभीर ने 12 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. उन्मुक्त चंद अपने स्कोर में आठ रन और जोड़कर स्टुअर्ट बिन्नी के शिकार बने. तीसरे नंबर पर बल्लेबाली करने आए ध्रुव शौर्य ने 64 रन की पारी खेली. ध्रुव शौरी (64)- गौतम गंभीर (135 रन ) के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई. दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी को अभिमन्यु मिथुन ने शौर्य को बोल्ड कर तोड़ा. ध्रुव शौरी ने 97 गेंदों पर अपने अर्धशतक में आठ चौके लगाए. नीतीश राणा भी ज्याद...

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी का दोहरा शतक, कई नये रेकॉर्ड बने

महिला एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसा पेरी नाबाद 213 की पारी खेली. एलिसा का यह पहला नाबाद दोहरा शतक है. एलिसा ने 374 बॉल में 27 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 213 रन की पारी खेली.   एलिसा पेरी ने अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महिला टेस्ट में सबसे बडा व्यक्तिगत का स्कोर बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया.  इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई लैजेंड करेन रॉल्टन के नाम था जो उन्होंने 2001में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ ही 209 रन की नाबाद पारी खेली थी. एलिसा पेरी टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली दुनिया की 7वीं बल्लेबाज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की चौथी बल्लेबाज है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कैरेन रॉल्टन (209 नॉट आउट), मिशेल गोज्को (204) और जौने ब्रॉडबेंट (200) दोहरा शतक लगा चुकी हैं.  टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में  एलिसा पेरी में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मामले पाकिस्तान की किरन बलूच पहले नंबर पर और...

अंडर 19 एशिया कप में भारत ने मलेशिया को 202 रनों से हराया.

अंडर 19 एशिया कप में भारत ने मलेशिया को 202 रनों से हराया. इस मैैैच मेें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने हिमांशु राणा के 107 रनों की पारी के सहारे 310/7 का स्कोर बनाया. हिमांशु ने के अलावा सलमान खान (67) रन बनाए. तीसरे विकेट के लिए हिमांशु ने सलमान खान (67) के साथ 115 रनों की साझेदारी हुई.   310 रन के जवाब में मलेशिया की टीम 37.1 ओवरों में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मलेशिया की ओर से कप्तान वीरनदीप सिंह ने 52 रनों की पारी खेली.  भारत की तरफ से दर्शन नालकंडे ने तीन विकेट लिए. विवेकानंद तिवारी और शिव सिंह ने 2-2 और अर्शदीप सिंह एवं तनुश कोटियान ने 1-1 विकेट लिया.

फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, फोन की बिक्री 15 नवंबर से

ई-कॉमर्स बिज़नेस में धमाल मचाने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने अब खुद का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम 'कैप्चर प्लस' है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 15 नवंबर से शुरू हो रही है. कंपनी का कहना है कि ये मेड फॉर इंडिया स्मार्टफोन है जिसे भारत में डिजाइन किया और बनाया गया है. कंपनी के मुताबिक, बिलियन कैप्चर+ के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए है. इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. फोन के दोनों वेरिएंट मिस्टिक ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड कलर में मिलेंगे. फ़ोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा, फास्ट चार्जिंग, अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज समेत कई खासियत हैं. बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन एंड्रॉडय नॉगट 7.1 ओएस पर चलता है. जो एंड्रॉयड ओरियो में अपग्रेडेबल होगा. फोन के फीचर्स रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल कैमरा- डुअल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल डिस्प्ले:- 5.5 इंच, फुल डिस्प्ले स्टोरेज-...

टी 20 में नया रेकॉर्ड, गेंदबाज ने बिना रन दिए 10 विकेट लिए

राजस्थान- न्यूजीलैंड-भारत के बीच टी 20 को खत्म हुए कुछ ही दिन हुए पर राजस्थान के लोगों को टी 20 का रोमांच देखने मिल रहा है. क्रिकेट के मैदान पर कई रेकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं. ऐसा ही एक रेकॉर्ड राजस्थान में खेले जा रहे टी-20 मैच के दौरान गेंदबाज ने बनाया है. दिशा क्रिकेट एकेडमी के 15 साल के गेंदबाज आकाश चौधरी ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 10 विकेट चटकाने का रेकॉर्ड बनाया है. आकाश की उम्र इस रेकॉर्ड के बाद इस गेंदबाज की तारीफ़ हो रही है. राजस्थान में स्वर्गीय भावेर सिंह टी 20 टूर्नामेंट में दिशा क्रिकेट एकेडमी और पर्ल एकेडमी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पर्ल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिशा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 156 रन बनाए. टी20 के अनुसार 156 रन का टार्गेट मुश्किल नही था. 156 रन के लक्ष्य को दिशा एकेडमी के आकाश चौधरी ने अपने घातक गेंदबाजी से पर्ल एकेडमी के लिए मुश्किल बना दिया. आकाश ने 4 ओवर मेडन करने के साथ 10 विकेट चटकाए. आकाश के कहर के सामने पर्ल एकेडमी की टीम 7 ओवर में 36 रन बनाकर ऑल आउट हुई. आकाश का बोलिं...

नोटबंदी के खिलाफ़ कॉंग्रेस ने मनाया काला दिवस

मिरा भाईंदर- 8 नवंबर 2017 को (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी सरकार 'एंटी ब्लैक मनी डे' मना रही है. सरकार कैशलेस लेनदेन की सफलता बता रही है. सरकार की ओर से यही दिखाने की कोशिश की जा रही है, कि नोटबंदी से बदलाव हुआ पर कॉंग्रेस पार्टीने इसे झूठ बताया है. कॉंग्रेस ने कहा है, की नोटबंदी से फायदा नहीं बल्कि नुकसान हुआ है. कॉंग्रेस की ओर से 8 नवंबर 2017 देशभर में काले दिन के तौर पर मनाया जा रहा है. मिरा भाईंदर में कॉंग्रेस ने मि.भा.म.न.पा के गेट के सामने 8 नवंबर का निषेध किया. नोटबंदी निषेध दिन के दौरान कॉंग्रेस ने श्राद्ध किया और मोदी हाय हाय के नारे लगाए. कॉंग्रेस ने ये सवाल किया की नोटबंदी के दौरान जिन लोगों की मौत हुई क्या उनका जीवन वापस लाया जा सकता है.  8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक नोटबंदी का फैसला किया. नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने मिली थी तथा इस दौरान कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. 

फिल्म टाइगर जिंदा है का ट्रेलर रिलीज

फिल्म टाइगर जिंदा है का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में जबरदस्त ऐक्शन और खूबसूरत लोकेशन्स को दिखाया गया है. ट्रेलर को अब तक 1.6 व्यूज मिले हैं. फिल्म में टायगर (सलमान खान) RAW के एजेंट और जोया (कैटरीना) ISI एजेंट हैं. टायगर (सलमान) एक मिशन पर है. इस मिशन में जोया (कटरीना कैफ) उनका साथ देती है. दुनिया की सबसे खतरनाक टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन आईएससी 25 भारतीय नर्सों को किडनैप करता है. इन भारतीय नर्सों को बचाने का काम सलमान खान को दिया जाता है. टायगर के पास सिर्फ 2 दिन हैं और इन्‍हीं दो दिनों में टायगर इस कारनामें को अंजाम देता है. डायलॉग्स ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स सुनने मिलेंते हैं और जिस तरह सलमान ने इन्हें पेश किया है वह तो लाजवाब है. "शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता..." यह  डायलॉग दमदार है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से सलमान और उनके फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.

फिल्म पद्मावती के बढ़ते विवाद पर राजस्थान के गृहमंत्री ने की कार्रवाई की बात

फिल्म पद्मावती की रिलीज़ को लेकर और फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी विवाद के बारे में राजस्थान के होम मिनिस्टर गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि फिल्म रिलीज़ के वक्त जो कोई लॉ एंड आर्डर को अपने हाथों में लेने की कोशिश करेगा उन सबके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। हालांकि उन्होंने इस बात की भी डिमांड की है कि फिल्म से आपत्तिजनक सारी बातें हटाई जाएं। गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि रानी पद्मावती किसी  जाति विशेष की नहीं, बल्कि पूरे  देश की आइकन हैंं और ऐसे में अगर फिल्म में उनके खिलाफ कुछ भी गलत दिखाया जा रहा है तो उसे सुधारना जरूरी है।

टाइगर जिंदा है का ट्रेलर कल होगा रिलीज

सलमान खान स्टारर्र फिल्म टाइगर जिंदा है का  ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में सलमान के साथ साथ कटरीना के भी एक्शन सीन्स है।

टी 20 में भारत की न्यूजीलैंड पर पहली जीत,न्यूजीलैंड के खिलाफ  53 रनों से जीत

दिल्ली-पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ  53 रनों  से जीत हासिल की.न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड खिलाफ जीत दर्ज की है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ साल 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था. लेकिन भारत को 10 साल बाद यानी 2017 में जाकर कीवियों के खिलाफ किसी टी-20 इंटरनेशनल मैच में जीत मिली है. इस जीत में रोहित शर्मा और शिखर धवन का बड़ा योगदान रहा था. रोहित शर्मा (80 रन) और शिखर धवन (80 रन ) ने भारत को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े. इस शुरुआत का अंतिम ओवरों में कप्तान विराट कोहली ने 11 गेंदों पर 26 रन, महेंद्रसिंह धोनी 2 गेंदो में 7 रन बनाकर फायदा उठाया. दोनो ने भारत का स्कोर 20 ओवर में 202 तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बना पाई. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन (28), टॉम लाथम (39) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की तरफ से यजुवेंद्र चहल,  अक्...