Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

Rudra Trailer Out : अजय एक बार फिर कॉप लुक में

वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018- टीम इंडिया न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुई.

टीम इंडिया की जूनियर टीम यानी अंडर 19 की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2018 में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुई. इंडिया अंडर 19 के कैप्टन पृथ्वी शॉ हैं और राहुल द्रविड़ टीम के कोच हैं. 14 जनवरी को टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया अब तक तीन बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 में वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. 

पुणे के शेफ ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा पिज़्ज़ा

फूड के शौकीन लोग हमेशा कुछ नए फूड टेस्ट करते हैं. पिज़्ज़ा सभी का पसंदीदा फूड है. अब तक सभी लोगों ने बड़ा पिज़्ज़ा देखा है और खाया है लेकिन इस पिज़्ज़ा में एक और चेंज हुआ है. पुणे में दुनिया का सबसे छोटा पिज़्ज़ा बनाए जाने का दावा किया गया है. इस पिज़्ज़ा की साइज़ एक रुपए के सिक्के जीतनी है. इस पिज़्ज़ा का नाम बटन पिझ्झा रखा गया है और इसकी कीमत 1 रुपए है. पुणे के ‘ऑस्टिन कॅफेहाऊस 40' के शेफ संतोष ने यह पिज़्ज़ा बनाया है. उन्होंने यह दावा किया कि की यह दुनिया का सबसे छोटा पिज़्ज़ा है. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में यह रेकॉर्ड दर्ज हो इस लिए एंट्री भेजी गई है. नीचे एबीपी माझा न्यूज चैनल की लिंक दी गई है. https://youtu.be/tChK_QF9L4M

साऊथ अफ्रीका में जीतना ही हमारा टार्गेट- रोहित शर्मा

रोहित शर्माने पहली बार टीम इंडिया की कैप्टेंसी की. श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा को यह मौका मिला था. रोहित शर्मा ने अपने कैप्टेंसी में इंडिया के लगातार सीरीज जीतने के रिदम को कंटिन्यू रखा. उनके कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से और टी 20 सीरीज 3-0 से जीती. रोहित शर्मा ने कैप्टेंसी के साथ साथ बैटिंग में धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह कैप्टेंसी की उसने सभी को प्रभावित किया. श्रीलंका के खिलाफ वनडे - टी 20 सीरीज खत्म हो चुकी है और अब टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका का चैलेंज है. इस चैलेंज के लिए टीम इंडिया तैयार है. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका टूर पर जानेवाली टीम का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका टूर पर जाने से पहले स्पोर्ट्स तक चैनल को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू के दौरान रोहित ने उनके अब तक के गेम के बारे में, साउथ अफ्रीका के चैलेंज के बारे में, परिवार के बारे में बताया. रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में कहा कि सबको लगता है कि मेरे पास नेचरल टैलेंट है पर ऐसा नहीं है. मैंने बैटिंग के लिए बहुत हार्ड वर्क किया और ...

टी 20 रैंकिंग में विराट कोहली को नुक़सान

आईसीसी की नई टी 20 रैंकिंग में विराट कोहली को नुक़सान हुआ है. विराट कोहली फर्स्ट से थर्ड नंबर पर पहुंचे हैं.  ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच आईसीसी की नई टी 20 रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे हैं जबकि विंडिज के एडेन लुईस नंबर दो पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छे परफॉर्मेंस का रोहित शर्मा और केएल राहुल को फायदा हुआ है. लोकेश राहुल 4 नंबर पर पहुंचे हैं, रोहित 14 नंबर पर पहुंचे हैं. विराट कोहली - एरॉन फिंच के बीच आठ रेटिंग पॉइंट्स और विराट कोहली- एडेन लुईस के बीच 4 पॉइंट्स का अंतर है. खिलाड़ियों को एक मैच में नहीं खेलने के कारण अपने रेटिंग पॉइंट्स का दो प्रतिशत गंवाना पड़ता है और इसलिए विराट कोहली के रेटिंग पॉइंट्स वी 824 से 776 हो गये हैं. बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह को नुक़सान हुआ है. वह अब तीन नंबर पर पहुंचे हैं. पाकिस्तान के इमाद वसीम अब नंबर वन पर जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान सेकंड नंबर पर पहुंच गए हैं. युजवेंद्र चहल 16 वे, कुलदीप यादव 64 वे, हार्दिक पांड्या 39वें नंबर पर पहुंचे हैं.  यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी पर...

टायगर जिंदा है का धमाल, तीन दिनों के अंदर 100 करोड़ क्लब में एंट्री

सलमान खान –कटरीना कैफ की फिल्म टायगर जिंदा है ने धमाल मचाया है. फिल्म ने एक वीकेंड के अंदर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.  फिल्म ने शुक्रवार, शनिवार, रविवार इन तीन दिनों को मिलाकर 114.93 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. https://twitter.com/taran_adarsh/status/945213103016353792?ref_src=twcamp%5Eshare%7Ctwsrc%5Em5%7Ctwgr%5Eemail%7Ctwcon%5E7046%7Ctwterm%5E1 https://twitter.com/taran_adarsh/status/945212815790415872?ref_src=twcamp%5Eshare%7Ctwsrc%5Em5%7Ctwgr%5Eemail%7Ctwcon%5E7046%7Ctwterm%5E1 टाइगर जिंदा है फिल्म ने गोलमाल अगेन का रेकॉर्ड तोड़ा है जिसने पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

टीम इंडिया लाजवाब

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को मिली थी. रोहित शर्मा इससे पहले आयपीएल में कैप्टेंसी कर चुके हैं. आयपीएल में कैप्टेंसी के दाैरान उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट के गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने वनडे- टी 20 में टीम इंडिया की कैप्टेंसी अच्छे से निभाई. धर्मशाला वनडे को छोड़कर बाकी 2 वनडे मैच और 3 टी 20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पूरी तरह डॉमिनेट किया. मैचों में बॉलिंग चेंजेस तथा बैटिंग में एम एस धोनी को 4 नंबर पर बैटिंग को भेजना यह रोहित के इंपोर्टेंट फैसले रहे. रोहित शर्मा ने अपने बैटिंग से कई रिकॉर्ड्स बनाए. जिस तरह विराट कोहली खेल में हंड्रेड परसेंट परफॉर्मेंस देकर स्टैंडर्ड सेट करते हैं उसी जोश को रोहित शर्मा ने कंटिन्यू रखा. रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, एम एस धोनी, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या सभी प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. पहले वनडे मैच में इंडिया की हालत को देखते हुए लग रहा था कि टीम 100 रन भी बना पाएगी की नहीं ऐसे मुश्किल हालात में एम एस धोनी फिर एक बार ...

टाइगर जिंदा है रिव्यू- सलमान कटरीना कि जोड़ी को मिला जबरदस्त रिस्पांस

फिल्म का नाम: टाइगर जिंदा है  डायरेक्टर: अली अब्बास जफ़र  स्टार कास्ट: सलमान खान, कटरीना कैफ, गिरीश कर्नाड, परेश रावल, कुमुद मिश्रा, अंगद बेदी, सज्जाद अवधि: 2 घंटे 41 मिनट सर्टिफिकेट: U/A रेटिंग: 4 स्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म टायगर जिंदा है रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की कई लोगों ने एडवांस बुकिंग की थी. मुझे लगा कि शायद मुझे यह फिल्म पहले दिन नहीं देखने मिलेगी पर दोस्त के कारण मुझे यह फिल्म देखने मिली. मेरे दोस्त ने मेरे लिए टिकट खरीदी थी. खैर बात फिल्म की करते है. एक्टिंग- इस फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ सलमान- कटरीना के बीच का रोमांस देखने मिलेगा. फिल्म के सभी स्टार ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. स्टोरी- फिल्म की कहानी इराक में आंतकी संघठन के द्वारा बंधक बनाए गए 40 नर्सों की बचाने की है. इन नर्सों में 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी हैं जिन्हें आतंकवादी संगठन आईएससी ने बंधक बना रखा है. इनको बचाने की जिम्मेदारी टायगर ( रॉ एजेंट) और जोया (आईएसआई एजेंट) को मिलती है. टायगर को सिर्फ भारतीय ...

रणजी ट्रॉफी में उलटफेर, विदर्भ पहली बार फायनल में

रणजी ट्रॉफी में बडा उलटफेर देखने मिला है. विदर्भ टीमने कर्नाटक को सेमी फाइनल मैच में 5 रन से हराकर फायनल में एंट्री की. यह पहली बार है की विदर्भ की टीम फायनल खेलेगी.  कर्नाटक को 198 रन टार्गेट चेस करना था पर रजनीश गुरबानी के शानदार बॉलिंग के आगे कर्नाटक की टीम 192 रन पर ऑल आउट हो गई. दोनों इनिंग्स को मिलाकर रजनीश गुरबानी ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.  विदर्भ को जीत के लिए अंतिम दिन महज तीन विकेट की जरूरत थी वही कर्नाटक को जीत के लिए 87 रनों की जरूरत थी. ऐसे में मैच रोमांचक हो गया. पांचवे दिन कर्नाटक ने 111/7 से आगे खेलना शुरू किया. श्रेयस गोपाल (नाबाद 24) और कैप्टन विनय कुमार (36) ने 30 रन जोड़कर टीम को 141 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर गुरबानी ने विनय को विकेट के पीछे खड़े अक्षय वाडकर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद श्रेयस गोपाल ने अभिमन्यु मिथुन (33) के साथ मिलकर 48 रनों की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, लेकिन एक बार फिर रजनीश गुरबानी कर्नाटक की परेशानी बन गए. रजनीश गुरबानी ने 10 गेंद के अंदर दो विकेट झटककर विदर्भ को जीत दिलाई. रजनीश गुरबानी...

विराट कोहली बने सबसे बड़े सेलेब्रिटी ब्रैंड

टीम इंडिया के कैप्टन कई सुपरस्टार को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रैंड बन गए हैं. विराट कोहली ने इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू 922 करोड़ रुपए हो गई है. यह शाहरुख की ब्रैंड वैल्यू (679 करोड़ रुपए) से 243 करोड़ रुपए ज्यादा है. डेफ एंड फेल्प्स के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और भारत, जापान और दक्षिण-पूर्व एशिया के रीजनल हेड वरुण गुप्ता ने कहा: जब से हमने अपनी रैकिंग प्रकाशित करनी शुरू की है, तब से पहली बार शाहरुख खान को विराट कोहली ने रिप्लेस किया है. विराट कोहली ने जहां अक्तूबर 2017 तक 20 ब्रैंड्स के साथ जुड़े हैं, वहीं शाहरुख ने 21 तथा दीपिका ने 23 ब्रैंड के साथ जुड़े हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण 93 मिलियन डॉलर ब्रैंड वैल्यू के साथ तीसरे, अक्षय कुमार 47 मिलियन डॉलर ब्रैंड वैल्यू के साथ चौथे, रणवीर सिंह 42 मिलियन डॉलर के साथ पांचवे नंबर पर है. एम एस धोनी 21 मिलियन डॉलर के साथ 13 वे और पीवी सिंधु 15 मिलियन डॉलर के साथ 15 वे नंबर पर हैं. 

पहले टी 20 में टीम इंडिया की 93 रनों से जीत

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 में इंडिया ने 93 रनों से जीत हासिल की. 181 रनों का टारगेट चेस करते हुए श्रीलंका कि टीम 16 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से यजुवेंद्र चहल ने  4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 3, कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए और जयदेव उनादकट ने 1 विकेट लिया.यजुवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने 23 रन (16 बॉल) बनाए. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने एम एस धोनी 39 रन (22 बॉल) - मनीष पांडे 32 रन (18 रन)  की तेज पारी पारियों से 20 ओवर में 180/3 का स्कोर बनाया. लोकेश राहुल ने शानदार वापसी करते हुए 48 गेंदों पर आतिशी 61 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज, कप्तान थिसारा परेरा और नुवान प्रदीप को 1-1 विकेट मिला. सीरीज का अगला मुकाबला शुक्रवार को इंदौर में होगा.

अजिंक्य रहाणे शानदार खिलाड़ी- सौरव गांगुली

साउथ अफ्रीका टूर से पहले सौरव गांगुली ने अजिंक्य रहाणे के फॉर्म लेकर अपनी बात कही है. सौरव गांगुली ने कहा कि अजिंक्य रहाणे का फॉर्म चिंता की बात नहीं है. सौरव गांगुली ने मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की और कहा कि मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें साउथ अफ्रीका खेलने का अनुभव भी है.

एज फैक्टर तोड़कर मिलिंद सोमन- अंकिता कोंवर से करेंगे शादी

एक्टर मिलिंद सोमन जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक मिलिंद मिलिंद सोमन अगले साल अंकिता से शादी कर सकते हैं. अंकिता के परिवार के लिए अंकिता- मिलिंद के बीच का एज फैक्टर मुद्दा था पर जब मिलिंद ने परिवार से मुलाकात की उसके बाद से परिवार खुश है और परिवार अंकिता-मिलिंद की शादी के लिए तैयार है. 26 साल की अंकिता कोंवर एयर होस्टेज है और गुवाहाटी की रहनेवाली है. अंकिता- मिलिंद को उनके रिश्ते को लेकर काफी क्रिटिसाइज किया गया था. 

स्टीव स्मिथ के एक इनिंग ने तोडे लेजेंड्स के रेकॉर्ड

Pic-getty images ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने आज 229 रन (390 बॉल) बनाकर कई लेजेंड्स को पीछे छोड़ दिया है. 229 रन की इनिंग के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2017 में अपने एक हज़ार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. स्टीव स्मिथ लगातार सालों में 1000 रन बनाने के मामले में सेकंड नंबर पर आ गए हैं. लगातार 1000 रन स्टीव स्मिथ ने लगातार 4 थे साल 1000 रन बनाए है. स्टीव स्मिथ 2014 से हर वर्ष एक हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाते आ रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने ब्रायन लारा, मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरस का रेकॉर्ड तोड़ा. ब्रायन लारा, मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरस ने 3-3 बार लगातार सालों में 1000 रन बनाए थे.  ब्रायन लारा ने 2003 से 2005 तक, मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 2003 से 2005 और केविन पीटरसन ने 2006 से 2008 तक एक साल में 1000 से ज़्यादा टेस्ट रन बनाए थे.  स्टीव स्मिथ से आगे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन है. उन्होंने लगातार 2001-2005 तक लगातार 5 साल तक हजार रन बनाए थे. सचिन छूटे पीछे स्टीव स्मिथ ने सबसे कम इनिंग्स में बनाए गए सचिन के 22 सेंचुरी के रिकॉर्ड ...

घर से बाहर निकालने के खबरों का मल्लिका शेरावत ने किया खंडन

घर का किराया नहीं देने के कारण मल्लिका शेरावत को घर से बाहर निकाले जाने की खबरें आ रही हैं.  इन खबरों को लेकर मल्लिका शेरावत ट्वीट कर लिखा है कि कुछ मीडिया को लगता है कि पेरिस में उनके पास फ्लैट है. ये पूरी तरह से गलत है. अगर किसी ने दान दिया है, तो मुझे पता भेज दे.' हालांकि मल्लिका ने घर से बाहर निकाले जाने वाली बात अपने ट्वीट में नहीं लिखी है. मीडिया में खबरें आ रही हैं कि मल्लिका शेरावत को पेरिस में अपने घर का किराया न देने के कारण से घर से बाहर निकाल दिया है. वह पेरिस में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स के साथ रहती हैं और दोनों में से किसी ने भी 80 हजार यूरो यानि करीब 64 लाख रुपए का किराया नहीं दिया था. इस वजह से उन्हें घर के मकान मालिन ने बाहर निकाल दिया है.

एक साल के भीतर शिवसेना छोड़ेगी सत्ता- आदित्य ठाकरे

शिवसेना युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर जबानी हल्ला किया साथ ही धमकी दी है. आदित्य ठाकरे ने 2019 का आमचुनाव श‍िवसेना द्वारा अकेले लड़ने का संकेत दिया है. गुरूवार को अहमदनगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि 1 साल के भीतर शिवसेना बीजेपी से अलग होगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सरकार कब छोड़ेगी इसका निर्णय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे.

बेन स्टोक्सने न्यूजीलैंड में किया कमाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के घरेलू टी 20 मैच में तेज पारी खेली. बेन स्टोक्स ने सुपर स्मैश में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए ओटैगो के खिलाफ 47 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में  6 सिक्स और 4 चौके लगाए. बेन स्टोक्स की तेज पारी से उनकी टीम ने 217 रन का विशाल स्कोर बनाया. बैटिंग के बाद बेन स्टोक्स ने बॉलिंग- फील्डिंग में कमाल करते हुए 1 विकेट लिया और शानदार कैच पकड़ा. 217 के जवाब में ओटैगो 11.4 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह कैंटरबरी 134 रनों से मैच जीत लिया. बेन स्टोक्स मारपीट के आरोप के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं.

अनुष्काने रोहित को बधाई देने के साथ साथ दिया यह जवाब

रोहित शर्मा के डबल सेंचुरी के बाद सभीने उन्हें बधाईयां दी थी. हालांकि शादी के कारण अनुष्का शर्मा बधाईयां नहीं दे पाई थी पर अब अनुष्का ने रोहित को बधाईयां दी. रोहित शर्मा ने विराट- अनुष्का को शादी की शुभकामनाएं देते वक्त कहा था कि आप दोनों को मुबारक हो! विराट कोहली मैं तुम्हारे साथ हज्बंड हैंडबुक शेयर करूंगा. अनुष्का शर्मा, सरनेम कायम रखना.' अनुष्का शर्माने रोहित शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हाहाहा शुक्रिया रोहित! और शानदार पारी के लिए आपको बधाई।'

साउथ अफ्रीका टूर से पहले रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल

रणजी ट्रॉफी के सेमीफायनल मैच से पहले बंगाल के लिए अच्छी खबर आ रही है. रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी को बंगाल टीम में शामिल किया गया है. दिल्ली- बंगाल के बीच 17 दिसंबर से पुणे में रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच खेला जानेवाला है. मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में होनेवाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा साउथ अफ्रीका जाने से पहले अपनी तैयारियों को बेहतर बनाना चाहेंगे.

विराट- अनुष्का की शादी को लेकर शाहरुख खान का स्पेशल ट्वीट

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कल रात इटली के टस्कनी में शादी की. विराट- अनुष्काने ट्विटर के जरिए शादी कि जानकारी दी थी.  सभी लोगों ने विराट- अनुष्का को शुभकामनाएं दी. हालांकि सभी के शुभ कामनाओं के बीच बॉलीवूड के किंग खान के शुभकामनाओं वाला ट्विट बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. https://mobile.twitter.com/iamsrk/status/940300161883836417

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय महिला फुटबॉल प्लेयर की डूबने से मौत

ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए बुरी खबर आई है. समुद्र में डूबने से एक फुटबॉल प्लेयर की मौत हुई है जबकि चार प्लेयर्स को बचा लिया गया है. हादसे में 15 वर्षीय नितिशा नेगी की मौत हुई. सोमवार सुबह जब फिर खोज अभियान चलाया गया तब नितिशा का शव मिला.अधिकारियों के मुताबिक पांचों लड़कियां स्वदेश लौटने के पहले टीम के साथ समुद्र तट पर घूमने गई थीं. पांचों सेल्फी लेने के फेर में समुद्र में दूर तक चली गईं, तभी यह हादसा हो गया. ये सभी भारतीय फुटबॉल प्लेयर्स स्टूडेंट्स हैं, जो पैसिफिक स्कूल गेम्स के लिए ऑस्ट्रेलिया गईं थी. हादसा रविवार शाम को हुआ था. पैसिफिक गेम का आयोजन आस्ट्रेलियाई सरकार और आस्ट्रेलियाई स्कूल खेल ने किया था.अंतरराष्ट्रीय स्कूल खेल महासंघ ने इन खेलों को मान्यता नहीं दी थी. भारतीय दल में लगभग 120 सदस्य शामिल थे.

जॉन सीना ने पोस्ट की राहुल द्रविड़ और उनके विचारों की पीक

राहुल द्रविड के खेल और उनके पर्सनैलिटी की दुनियां दिवानी है. राहुल द्रविड़ सभी के लिए एक रोल मॉडल है.    डब्ल्यू डब्ल्यू के सुपरस्टार जॉन सीना ने राहुल द्रविड़ और राहुल द्रविड़ के सोच की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है तथा 2200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. 

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के नए टेस्ट कैप्टन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद मुशफिकुर रहीम की जगह बांग्लादेश ने नया कैप्टन चुना है. बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मुशफिकुर रहीम को हटाकर उनकी जगह ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टेस्ट कैप्टन और महमदुल्लाह को वाइस कैप्टन बनाया है.

पहिले वनडे में श्रीलंका की 7 विकेट्स से जीत

श्रीलंका ने टीम इंडिया पर पहले वनडे में 7 विकेट से जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 कि लीड ली है. टीम इंडिया के 112 रन का टार्गेट श्रीलंका ने 7 विकेट बाकी रखते हुए 20.4 ओवर्स में पूरा किया. उपुल थरंगा ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 49 रन बनाए. वही एंजेलो मॅथ्यूज 25 और निरोशन डिकवेला ने 26 रनों की इनिंग खेली. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया. श्रीलंका की ओर से मैच में सबसे अधिक 4 विकेट लेनेवाले सुरंगा लकमल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. धर्मशाला में हुए इस पहले वनडे में टीम श्रीलंका के कैप्टन थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर को मौका दिया. रोहित शर्मा, शिखर धवन से लेकर सभी बैट्समन श्रीलंका के लाजवाब बॉलिंग के सामने रन नहीं बना पाए. टीम इंडिया ने 29 रन तक पहुंचने तक 7 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे हालात में टीम इंडिया 50 का स्कोर भी बना पाएगी की नहीं ऐसे सवाल उठे. इन मुश्किल हालातों से निकालाने कि कोशिश एमएस धोनी- कुलदीप यादव ने की. आठवें विकेट के लिए एमएस धोनी के साथ ...

WBBL 2017 में एश्लेग गार्डनर ने बनाई फास्टेस्ट सेंचुरी

WBBL में एश्लेग गार्डनर ने फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई है. एश्लेग गार्डनर ने 47 बॉल में सेंचुरी बनाई. एश्लेग गार्डनर 52 बॉल में 114 रन बनाकर आउट हुई.   एश्लेग गार्डनर के अलावा एलिस पेरी ने 49 बॉल में 91 रन बनाए जिससे सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए.  242 का स्कोर WBBL के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है. 242 के टार्गेट का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 156/7 बनाए.  मेलबर्न स्टार्स ओर से लिझेल्ल ली 36 बॉल में 64 रन बनाकर आउट हुई. लिझेल्ल ली ने 22 बॉल में 50 रन  बनाकर गार्डनर के फास्टेस्ट फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी

एसपीएन ने खरीदे टी 10 टूर्नामेंट के राईट

सितारों से सजा टी 10 टूर्नामेंट फैंस को एसपीएन चैनल पर देखने मिलेगा. टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के टीवी और ओटीटी अधिकार एसपीएन इंडिया ने खरीद लिए हैं. ये लीग 14 दिसंबर से शुरू होगी जो 17 दिसंबर तक चलेगी. इस सीजन में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. हर टीम 10 ओवर खेलेगी. यह लीग यूएस, यूके में आरआरवाई डिजिटल नेटवर्क, बांग्लादेश में चैनल 9, पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स और जियो टीवी, मिडिल ईस्ट, उत्तरी अफ्रीका में ऑर्बिट शो टाइम नेटवर्क (ओएसएन) में दिखाई जाएगी.

बेंगलुरु में सनी लियोन के विरोध में जलाई गई तस्वीरें

कर्नाटक में अब सनी लियोन को लेकर विवाद शुरू है. नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को बेंगलुरू में यात्रा आयोजित होनेवाली है और इस यात्रा में सनी लियोन शामिल होनेवाली है. इसी के खिलाफ कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) ने प्रदर्शन किया और लियोनी की तस्वीरें जलाते हुए उनका कार्यक्रम रद्द करने की मांग की. इस संगठन के लोगों का कहना था कि इस तरह का कार्यक्रम शहर की संस्कृति पर हमला है और इस तरह से नए साल का स्वागत नहीं किया जाता. संगठन ने सनी लियोनी के प्रोग्राम को कैंसल करने की भी मांग की है. एक ऐडवर्टाइजिंग कंपनी ने कार्यक्रम का आयोजन किया है जो कि शहर में एक बड़े होटल में होना है. इस प्रोग्राम के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है।

नीदरलैंड्स ने जीती आयसीसी वर्ल्ड क्रिकेट ट्रॉफी

नीदरलैंड्स की टीमने आयसीसी वर्ल्ड क्रिकेट ट्रॉफी जीत ली है. नीदरलैंड्स ने दुबई में खेले गए आखिरी मुकाबले में नामीबिया को 5 विकेट से हराया. नीदलैंड्स की जीत में रायन टेन डोएशचेट (65 रन्स), विवियन किंग्मा (6 विकेट 39 रन,  हैट्रिक शामिल) का इंपॉर्टेंट रोल रहा. नामीबिया ने फर्स्ट बैटिंग करते हुए 181 रन बनाकर आॅल आउट हो गई. नामीबिया के लिए एरस्मस शैफड्रेड ने 81 रन बनाए. विवियन किंग्मा के बेहतरीन बॉलिंग के सामने नामीबिया का कोई और बैट्समन रन नहीं बना पाया. विवियन किंग्मा ने हैट्रिक ली और पूरे मैच में 6 विकेट लिए. 181 रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम एक वक्त 105/5 जूझ रही थी. इस हालात से रायन टेन डोएशचेट (65 रन्स), रॉल्फ व्हॅन डर मर्वे ( 17 रन) ने टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही नीदरलैंड्स ने फिर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा हासिल कर लिया और आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2018 में खेलने का स्थान सिक्योर किया है. इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की टीम 19 अंकों के साथ दूसरे, हांगकांग की टीम 18 अंकों के साथ तीसरे, पापुआ न्यू गिनी 16 अंकों के साथ चौथे, केन्या 12 अंकों के साथ पा...

मुंबई इंडियंस को जोंटी रोड्स नहीं देंगे कोचिंग, जेम्स पामेंट मुंबई इंडियंस के नए कोच

आयपीएल 2018 से पहले आयपीएल फैंस के लिए एक बड़ी ख़बर है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स अब मुंबई इंडियंस के लिए कोचिंग करते हुए नहीं दिखेंगे. मुंबई इंडियंस ने जोंटी रोड्स की जगह न्यूजीलैंड के जेम्स पामेंट को नया फील्डिंग कोच बनाया है. मुंबई इंडियन्स ने बयान में कहा कि रोड्स अब अपने निजी व्यवसाय को अधिक समय देना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. उनका फैसला मान लिया गया. टीम के मालिक आकाश अंबानी ने रोड्स की सराहाना करते हुए कहा कि टीम की सफलता में उनका अहम योगदान रहा है. 'रोड्स मुंबई इंडियंस के मजबूत स्तंभ रहे हैं. उनके योगदान को शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. वह हमेशा मुंबई इंडियंस के परिवार का हिस्सा रहेंगे.' नए फील्डिंग कोच के बारे में उन्होंने कहा, 'हम जेम्स पामेंट का टीम में स्वागत करते हैं. उनके पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव है. उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ काम भी किया है’. जिस तरह से जेम्स ने 2014 में चैंपियन्स लीग टी20 में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट...

रणवीर सिंह की नई फिल्म सिंबा का पोस्टर रिलीज

रणवीर सिंह की नई फिल्म 'सिंबा' का पोस्टर रिलीज किया गया है. करण जोहर, रणवीर सिंह ने सिंबा फ़िल्म का पोस्टर टवीट पर शेयर किया.  रोहित शेट्टी ने फ़िल्म को डायरेक्ट किया है और करण जौहर फ़िल्म के प्रोड्यूसर है. पोस्टर में रणवीर पुलिस इंस्पेक्टर बने दिखाई दे रहे हैं.  यह फ़िल्म अगले साल यानी 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होने की आशा आहे. यह फिल्म साउथ की फिल्म 'टेम्पर' की हिंदी रिमेक बताई जा रही है. जिसमें साउथ के जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली सेकंड नंबर पर पहुंचे

Pic - @BCCI  आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कि है. इस रैंकिंग में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में रनों की बारिश करनेवाले विराट कोहली को फायदा हुआ है.  विराट कोहली अब टेस्ट रैकिंग में सेकंड नंबर पर पहुंच गए हैं और वनडे- टी 20 में पहले से नंबर वन बने हुए हैं. टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच में 45 अंक का अंतर है. स्टिव स्मिथ के 938 अंक हैं जबकि कोहली के 893 अंक हैं. स्टीवन स्मिथ के पिछले ही हफ्ते टेस्ट रैंकिंग में कुल 941 अंक हो गए थे.  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ही दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो एक समय में ही तीनों फॉर्मेटों में नंबर 1 रहे हैं.  वह दिसंबर-जनवरी 2005-06 में नंबर 1 पर रहे थे.  अन्य इंडियन खिलाड़ियों को भी फायदा/नुकसान- अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ओपनर मुरली विजय को 3 पायदानों का फायदा हुआ है और वह 25 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रोहित शर्मा को 6 पायदानों का फायदा हुआ है और वह 40 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. चेतेश्वर पुजारा दो पायदान खिसककर चौथे नंब...

पेड गिरने से एक महिला की मौत

Pic- abp majha  मुंबई - चेंबूर में पेड गिरने से एक महिला की मौत हुई है. मृतक का नाम शारदा घोडेस्वार है.  शारदा घोडेस्वार काम पर जाने के लिए आज सुबह डायमंड गार्डन स्टॉपवर बस की राह देखते हुए खडी थी उस समय अचानक पेड शारदा पर गिरा और उनकी मौत हो गई. 

एशेज सीरीज 2017- दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 से हराया.

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 से हराया. इस जीत के साथ अॉस्ट्रेलिया ने एशेज की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की लीड ली है. अॉस्ट्रेलिया के 353 रन के टार्गेट को चेस करते हुए इंग्लैंड की इनिंग 233 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए कॅप्टन जो रुट ने 67 रन्स बनाए. जो रुट को छोडकर बाकी बैट्समन रन नही बना पाए. मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लिए. फर्स्ट इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने 126 रन की इनिंग खेली. शॉन मार्श की इनिंग से अॉस्ट्रेलिया ने 442/8 विकेट के नुकसान पर इनिंग डिक्लेअर कर दी थी. जिसके जवाब में इंग्लैंड फर्स्ट इनिंग में सिर्फ 227 रन पर आउट हो गई और अॉस्ट्रेलिया को 165 रन की लीड मिली. इंग्लैंड के लिए सी ओवरटर्न ने 41 रन बनाए. नॅथन लायन ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस 2 ने विकेट लिए. जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया. सेकंड इनिंग में इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन के 5 विकेट, ख्रिस वोक्स के 4 विकेट से अॉस्ट्रेलिया को 138 रनों पर ऑलआउट किया. अॉस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा, मिचेल स्टार्क ने 20-20 रन की इनिंग खेली. 353 के टार्गेट को चेस करत...

एक्टर शशि कपूर के जिंदगी का सफर हुआ खत्म

मुंबई.  बॉलीवुड के वेट्रन एक्टर शशि कपूर का 79 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सोमवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हुआ.  उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. शशि कपूर के बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था. शशि कपूर शम्मी कपूर और राज कपूर के सबसे छोटे भाई थे. शशि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने भाई राज कपूर की फिल्म आवारा और आग में काम किया था. 1961 में आई फ़िल्म 'धर्मपुत्र' बतौर हीरो उनकी पहली फ़िल्म थी.  शशि कपूर ने कई हिंदी और अंग्रेज़ी फिल्मों में काम किया था. जब जब फूल खिले (1965), वक्त (1964), अभिनेत्री (1970), दीवार (1975), त्रिशूल (1978), हसीना मान जाएगी (1968) जैसी फ़िल्में आज भी पसंद के साथ देखी जाती हैं. 'द हाउसहोल्डर, 'शेक्सपियरवाला, 'बॉम्बे टॉकीज' तथा 'हिट ऐंड डस्ट' यह शशि कपूर की अंतरराष्ट्रीय फिल्में हैं. बतौर निर्माता भी शशि कपूर ने बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फ़िल्मों का निर्माण किया था. इनमें जुनून (1978), कलियुग (1980), 36 चौरंगी लेन (...

दिनेश चंडीमल आणि एंजेलो मैथ्यूज के सेंचुरीज के बावजूद श्रीलंका की पारी लडखढाई.

दिनेश चंडीमल आणि एंजेलो मैथ्यूज के सेंचुरीज के बावजूद श्रीलंका की पारी लडखढाई और  इसके परिणाम स्वरूप तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका का स्कोर 356/9 है. दिनेश चंडीमल 147 रन आणि लक्षन संदाकान 0 रन नॉटआउट है. आज 131/3 से श्रीलंका ने पारी आगे बढाई. दिनेश चंडीमल-एंजेलो मैथ्यूज ने सेंचुरीज बनाई. एंजेलो मॅथ्यूजने टेस्ट क्रिकेट की 8 वी सेंचुरी, दिनेश चंडीमल ने 10 वी सेंचुरी बनाई. इन दोनों के बीच 181की पार्टनरशिप हुई. दिनेश चंडीमल-एंजेलो मैथ्यूज की पार्टनरशिप से श्रीलंका लक्ष्य का पीछा अच्छे से कर रहा था पर एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने के बाद श्रीलंका के बैट्समन एक-एक कर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट व मोहम्मद शमी 2 विकेट, ईशांत शर्मा 2 विकेट, रविंद्र जडेजाने 2 विकेट लिए. 

U-19 वर्ल्ड कप 2018 के लिए पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के कॅप्टन

 अगले साल होने वाले U-19 वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के कॅप्टन होंगे. U-19 वर्ल्ड कप 13 जनवरी से तीन फरवरी तक खेला जाएगा. रविवार को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीम का ऐलान किया. शुभम गिल को वाइस कॅप्टन बनाया गया है. भारतीय टीम : पृथ्वी शॉ (कॅप्टन ), शुभम गिल (वाइस कॅप्टन), मनोज कार्ला, हिमांशु राना, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हर्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागाकोट्टी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव।

श्रीलंका को विराट जवाब, दूसरे दिन श्रीलंका का स्कोर 131/3

टीम इंडिया ने दिए 536 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए हैं.  एंजेलो मैथ्यूज 57 रन और कप्तान दिनेश चंडीमल 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.  मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया पहले दिन की तरह आज दूसरे दिन कॅप्टन विराट कोहली ने श्रीलंका के बॉलर्स को विकेट के लिए तरसाया. इंडियाने 317/4 से आगे खेलना शुरू किया. विराट कोहली ने 6वी डबल सेंचुरी बनाई. इस 6वी डबल सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने इंडिज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का कॅप्टन के तौर पर सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड तोडा. इंडिज के महान बल्लेबाज ब्रायन लाराने कॅप्टन के तौर पर 5 डबल सेंचुरीज लगाई थी.  साथ ही विराट ने भारत की ओर से बतौर खिलाड़ी 6 डबल सेंचुरीज बनाने के सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की. विराट कोहली - रोहित शर्मा के बीच 135 रन की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा 65 रन्स कि इनिंग खेलकर आऊट हुए.  ऐसा लग रहा था कि विराट 300 रन बनाएंगे पर वो 243 रन पर आऊट हुए. रोहित-विराट को लक्षन संदाकान ने आऊट किया.  ...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज तिहरा शतक

क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाने नया रेकॉर्ड बन गया है. दक्षिण अफ्रीका के मार्को माराइस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाई है. बॉर्डर टीम की ओर से खेलते हुए 24 साल के मार्को माराइस ने ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 191 गेंद पर नाबाद 300 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 35 चौके और 13 छक्के लगाए इस ट्रिपल सेंचुरी के साथ मार्को माराइस ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड चार्ली माकार्टने के नाम था, जिन्होंने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉटिंघमशर के खिलाफ 221 गेंद में यह कारनामा किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड  वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन के नाम है. वीरेंद्र सहवाग ने 2007- 08 में चेन्नई में दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ 278 गेंदो में ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी. वीरेंद्र सहवाग के बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का नंबर आता है. मैथ्यू हेडन ने 362 गेंदो में ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी. मार्को माराइस ने यह ट्रिपल सेंचुरी तब बनाई जब उनकी टीम 82 रन पर ही चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी. ऐसे म...