Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2017

Rudra Trailer Out : अजय एक बार फिर कॉप लुक में

वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज(“Rudra - The Edge of Darkness"). इस वेब सीरीज से अजय देवगन (Ajay Devgn, Digital Debut) कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू. रुद्र में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं . अजय के अलावा में राशि खन्ना (Raashi Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‛रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. ('Rudra - The Age of Darkness' is a remake of the British web series 'Luther'.)

विज्ञान को जीवन में शामिल करना आवश्यक

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हर जगह तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. हर जगह विज्ञान पर भाषण दिया गया और विज्ञान के प्रभाव को बढ़ाने की बात कही गयी. भारत के दृष्टी से देखा जाए तो भारत को 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला था. 1930 में वैज्ञानिक-प्राध्यापक डॉ. सी.व्ही. रामन को नोबेल पुरस्कार मिला था तब से अब तक 86 साल हुए है पर भारत का नोबेल पुरस्कार का सूखा अभी भी कायम है. 1930 के बाद से भारत को कोई भी ऐसे वैज्ञानिक नहीं मिले जिन्होने विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान दिया हो और नोबेल पुरस्कर लेकर आये हो. अब भारत के लिए इसरो ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. इसरो भारत के लिए विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर योगदान दे रहा है. इसरो की चर्चा दुनिया भर में हो रही और सभी जगह उसकी प्रशंसा हो रही है. भारत के लिए विज्ञान के नजरिए यही एक अच्छी बात रही है , अन्यथा विज्ञान के क्षेत्र में कोई खास योगदान नजर नहीं आ रहा है. वैज्ञानिक-प्राध्यापक डॉ. सी.व्ही. रामन के बारे में - 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव'  की खोज हुई थी. इसीलिए आज विज्ञान दिवस को मनाया जाता है. रमन प्रभाव की खोज महान भौतिक वि...

राष्ट्रवाद का अन्धकार, बेगुनाह की मौत

भारत में सभी राष्ट्रवाद को महत्व दे रहे है पर यह भूल रहे है की राष्ट्रवाद सिर्फ कहने से या थोपने महत्व नहीं पा सकता. भारत के लोग अभी भी धर्म , जाती , भाषा के सहारे जीते है. लोग सिर्फ कहने के लिए भारतीय है. राष्ट्रवाद सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि आज पूरी दुनिया में घातक साबित हो रहा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली और खुले विचारों , आधुनिकता को महत्व देनेवाले देश अमेरिका में राष्ट्रवाद के कारण एक भारतीय नागरिक की जान चली गयी. इस हमले के कारण अमेरिका के शक्ति और लोकतंत्र को धक्का लगा है.   अमेरिका के केंसास शहर में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक ने एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और एक भारतीय और एक अमेरिकी को घायल कर दिया. गोलियां चलाते समय आरोपी कथित तौर पर चिल्लाते हुए इन शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था. ( 1)-‘ मेरे देश से निकल जाओ’ और ( 2) ‘ आतंकवादी’. यह ‘संभवत: घृणा अपराध’ का मामला है. यह वाकया उस माहौल की एक खौफनाक झलक है जो अमेरिका के साथ पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है. राष्ट्रवाद के इस विचार ने एक व्यक्ति की जान ली. जिस नौसैनिक ने भारतीय इंजिनियर की हत्या की उसके रवैय...

अंधी देशभक्ति

रामजस कॉलेज में एबीवीपी ने जो हंगामा किया था उसके खिलाफ गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया। इस कारण कुछ लोगों के द्वारा गुरमेहर कौर की आलोचना की जा रही है और कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं। कुछ लोग तो इतने बड़े देशभक्त है की उन्होंने अपनी देशभक्ति दिखाने के लिये गुरमेहर के साथ दुष्कर्म की धमकी दी। जिन देशभक्तों ने गुरमहेर के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी उन्होंने दिखा दिया की देशभक्ति आतंकवाद की तरह बनती जा रही है। देशभक्ति की तुलना आतंकवाद से इसलिए करनी पड रही है क्योंकि आतंकवाद भी कट्टर सोच और हिंसा को बढ़ावा देता है और देशभक्ति भी वही कर रही है। देशभक्ति विवाद बनकर सभी को अन्धकार की तरफ ले जा रही है।   अभी जो देशभक्ति दिखाई जा रही है वह झूठ ,  आतंकवाद होकर उसका इस्तेमाल खुद के फायदे के लिए किया जा रहा है।

विधायक नरेंद्र मेहता द्वारा पत्रकार पर हमले की कोशिश

भाईंदर- स्थानीय मराठी साप्ताहिक समाचार पत्र राजसत्ता के संपादक विनोद माने जी के घर के बाहर विधायक नरेंद्र मेहता जी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होने वंहा पर हंगामा किया. नरेंद्र मेहता जी के समथकों ने वसंत माने जी की पत्नी को गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी साथ ही भाईंदर की ओर जानेवाला पूरा रास्ता जाम करके खूब हंगामा मचाया जिससे पुरे इलाके में काफी दहशत का माहौल पैदा हो गया था. उनके इस कारनामे से शहर के जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.  राजसत्ता के संपादक ने उनके साप्ताहिक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का कार्टून बनाया था. इस कार्टून में उद्धव ठाकरे जी को ढोल बजाते व मुख्यमंत्री जी को नाचते हुए महिला के रूप में दिखाया गया है. इस वजह से मीरा भाईंदर के विधायक नरेंद्र मेहता जी नाराज हो गए और वह अपने समर्थकों के साथ विनोद माने के घर के पास पहुंचे और  हंगामा  किया. हंगामे के दौरान वह जिस तरह से बाते कर थे, नारे लगा रहे थे उससे उनका आक्रामक रुख स्पष्ट दिखा रहा था.  नरेंद्र मेहता जी के इस हंगामे के कारण शहर के जनता को काफी दिक्कत ...

मैं की राजनीती

राजनीति का स्तर इतना गिरा हुआ की यहाँ पर अब संवाद होने के बजाय एक दूसरे को निचा दिखाने को महत्व दिया जा रहा है. हर चुनावो में यही देखने मिल रहा है. महाराष्ट्र में जब चुनाव होनेवाले थे उस वक़्त   महाराष्ट्र में शिवसेना- बीजेपी ने   एक दूसरे को औकात दिखाने की बात कही थी. चुनावो के बाद शिवसेना- बीजेपी को औकात पता चल   गई   है. उत्तर प्रदेश में नरेन्द्र मोदी ने विरोधियों पर टिप्पणी करते हुए उनके लिए स्कैम , बहनजी संपत्ति पार्टी इन शब्दों का इस्तेमाल किया. इस पर विरोधी दलों के नेताओं ने जवाब दिया। विपक्षी दलों के नेताओं ने स्कैम और बहनजी संपत्ति पार्टी के लिए उत्तर ढूंढे. विपक्षी दलों ने स्कैम शब्द का अर्थ सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी बताया और बहनजी संपत्ति पार्टी के जवाब में नरेंद्र दामोदरदास मोदी (एनडीएम) शब्द का मतलब निगेटिव दलित मैन बताया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तो इससे भी आगे आकर कसाब का नया अर्थ खोज लाये है. अमित जी के अनुसार कसाब यानी कांग्रेस , समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा अ...

देशभक्ति का नया ट्रेंड

Democracy Quote- लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है- लाल बहादुर शास्त्री   Democracy Quote “ अगर हम लोकतन्त्र की सच्ची भावना का विकास करना चाहते हैं तो हम असहिष्णु नहीं हो सकते , असहिष्णुता से पता चलता है कि हमें अपने उद्देश्य की पवित्रता में पूरा विश्वास नहीं है” रामजस कॉलेज में शेहला राशिद , उमर खालिद को ‘कल्‍चर ऑफ प्रोटेस्‍ट' सेमिनार के लिए बुलाया गया था। इस पर विरोध जताते हुए भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इसका विरोध किया। इस वजह से सेमिनार रद्द कर दिया गया। इसके विरोध में वामपंथी छात्र संगठन बुधवार को रामजस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। उन्‍होंने एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद दोनों गुटों में झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े ने उग्र रूप लिया और दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोगों को ईंट-पत्‍थर लगे। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस झड़प में कई छात्र , शिक्षक और पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।   कुछ पत्रकारों ने पुलिसकर्मियों पर झड़प के दौरान उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। एक ओर इस पूरे ...

धार्मिक कट्टरता के गुस्से का शिकार सोफिया का टैटू

सोफिया हयात ने पैरों के तलवों पर स्वास्तिक का टैटू और घुटने के नीचे अल्लाह का टैटू बनवाया है। इस कारण एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कई लोगों ने इस कारण सोफ़िया जी को गलत शब्द भी कहे।  जिस व्यक्ती ने शिकायत दर्ज कराई है उस  व्यक्ति का कहना है की सोफिया का पैरों में धार्मिक टैटू बनवाना, लोगों की धार्मिक भावनाओं को हर्ट कर रहा है। वह व्यक्ति जिस ने सोफ़िया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और जो लोग सोफ़िया जी को गलत शब्द कह रहे थे उन्हें शायद इतनी बात समज नहीं आ रही है की यह बस एक टैटू है। टैटू के लिए इस तरह किसी को अपशब्द कहना गलत हैं। सोफ़िया जी को गलत शब्द कह कर लोग इस बात को साबित कर रहे हैं की धर्म और भगवान लोगों को आक्रामक बनाते हैं , लोगों से हिंसा कराते हैं । सबसे बड़ी बात यह भी साबित हो रही है की धर्म और भगवान लोगों की एक व्यक्ति के तौर पर जीने की, किसी भी बातो को सही तरीके से समझने की सोच खत्म कर रहे हैं । टैटू के लिए सोफ़िया को गलत कहनेवाले तब कही गायब हो जाते है जब धर्म भगवान के नाम लोगों को लडाया जाता है, इसके अलावा अनेक तरीके के फतव...

साथिया...... हम है ना

आकर्षण आणि सेक्स या विषयांच्या चर्चा भारतीय समाजात अजून ही गुपचूप केल्या जातात. आकर्षण आणि सेक्स याबद्दल मोकळेपणाने न बोलले गेल्याने या गोष्टींविषयी लोक भ्रमित आहेत. युवा वर्ग आणि अल्पवयीन मुले आकर्षण व सेक्स बद्दल कोणाला ही सांगण्यास घाबरतात कारण जर या गोष्टी कोणाला सांगितल्या तर लोक आणि कुटुंब आपल्याला चुकीचे समजतील असा समज मुलांचा व युवा वर्गाचा आहे. वाढत्या वयात भिन्नलिंगी किंवा समलिंगी व्यक्तीकडे आकर्षित होणे साहजिकच असते. वाढत्या वयात मुलांच्या व युवा वर्गाच्या शरीरात बदल होत असतात त्यामुळे त्यांना भिन्नलिंगी किंवा समलिंगी शरीराचे आकर्षण यांची योग्य माहिती देण्याची जबाबदारी पालक आणि शिक्षकांची असते. असे असताना ना शिक्षक त्यांना योग्य माहिती देतात ना पालक. अपुऱ्या माहितीला पूर्ण माहितीत  बदलण्यासाठी व या गोष्टींची उत्सुकता यामुळे मग मुले आणि युवा वर्ग अश्लील माहिती असणाऱ्या संकेतस्थळांना चोरून भेट देतात. या  संकेतस्थळाना भेट देताना ते हे विसरतात कि या संकेतस्थळावरील छायाचित्रे व चित्रपट यात संपूर्ण माहिती दिलेली नसते. त्या फक्त मनोरंजनासाठी बनवलेल्या असतात. या चोरून...

भटका हुआ मीडिया और भटके लोग

मीडिया यानी बदलाव की ताकत यह धारणा मीडिया ने अपने अच्छे कामो से बनाई थी। मीडिया के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया यह सबसे मजबूत अंग है। मीडिया में प्रिंट मीडिया सबसे पुराना और प्रभावी अंग रहा है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आगमन के बाद भी प्रिंट मीडिया ने अपने प्रभाव को बरकरार रखा है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करनेवाले लोगो ने मीडिया को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया है।  प्रिंट मीडिया ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण किरदार अदा किया और आज भी कर रहा है। उससे अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का साथ मिल रहा है, लेकिन वक़्त के साथ मीडिया अपनी पहचान खोता जा रहा है। मीडिया के अंग प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक में काम करनेवाले पत्रकार, नेता जिन्होंने मीडिया हाऊस शुरू किया है वह सब इसका गलत इस्तेमाल कर रहे है। इस वजह से आज मीडिया को लोग नेता के बयानों की तरह सिर्फ फायदा उठानेवाला,  हमेशा टीआरपी के लिये काम करनेवाला माध्यम कहते हैं। ढेर सारे अखबार और टीवी चैनल दिनरात खबरे देते है। यह सभी चैनल और अख़बार एक दूसरे को निष्पक्ष और सत्य का साथी कहते है। मीडिया आज निष्पक्ष काम करने के बजाय खुद ...

हरवलेले वसुधैव कुटुम्बकम

वसुधैव कुटुम्बकम या विचारधारेविषयी व संस्काराविषयी बोलताना भारतातील प्रत्येक व्यक्ती आदर व्यक्त करतो . पंतप्रधान नरेन्द्र मोदी ही जागतिक व्यासपीठावर वसुधैव कुटुम्बकम या विचारधारेविषयी व संस्काराविषयी बोलले आहेत, त्याबद्दल नरेन्द्र मोदी यांची प्रशंसा करण्यात आली आहे. वसुधैव कुटुम्बकम या बद्दल कोणाला ही विचारले असता सर्वजण हेच म्हणतात कि या संस्काराने व विचाराने आपण सर्व एक दुसऱ्यांशी  जोडले गेलो आहोत पण आज अशी स्थिती निर्माण झाली आहे कि वसुधैव कुटुम्बकम या विचारधारेचा व संस्काराचा सर्वांना विसर पडत चालला आहे. आज प्रत्येक जण एक व्यक्ती म्हूणून न जगता एक खास धर्माचा ,जातीचा , पंथाचा म्हणून जगत आहे. लोकांना या बद्दल विचारले असता म्हणतात कि मी तसा नाही बाकी लोक तसे आहेत. सर्वजण एक दुसऱ्यांना दोष देतात पण हे विसरतात कि लोक म्हणजे दुसरे तिसरे कोणी नसून आपणच आहोत. समाजातील वैचारिक लोक अशी ओळख असणारे लोकही  कोणता ही विचार न करता स्वतःसोबत लोकांना भ्रमित करतात आणि धर्म, जात, पंथ, भाषा, प्रदेश यावरून लढवतात. लोकसुद्धा कोणतीही शहनिशा न करता या वैचारिक म्हणवणाऱ्या लोकांवर विश्वास ठ...

राजनीति व्यक्ति पूजा आधारित

शशिकला अब तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री होगी। शशिकला के मुख्यमंत्री बनने से अन्ना द्रमुक के लोग काफी खुश है लेकिन भारतीय लोकतंत्र की बात की जाए तब शशिकला का इस तरह मुख्यमंत्री बनना एक तरीके से गलत है। शशिकला के इस तरह से मुख्यमंत्री बनने का कारण अन्नाद्रमुक की व्यक्ति-पूजा संस्कृति है। शशिकला का राजनीतिक अनुभव बस दो माह का है। सरकार या प्रशासन का तो तनिक भी अनुभव नहीं है। फिर भी शशिकला प्रशासनिक तंत्र की बारीकियों को बखूबी समझती हैं बल्कि राजनीति के हर दांव-पेच की गहरी समझ भी रखती हैं। शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के बाद विपक्षी दलों ने अन्नाद्रमुक को निशाने पर लिया है और इस फैसले की आलोचना की है पर विपक्ष भी व्यक्ति पूजा को महत्व देने वाला ही रहा है। विपक्ष के साथ साथ राज्यसभा सांसद और पार्टी से निष्कासित नेता शशिकला पुष्पा ने शशिकला नटराजन के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने का विरोध किया और आरोप लगाया कि उनकी ‘‘आपराधिक पृष्ठभूमि'' है। शशिकला पुष्पा ने पीएम को चिट्ठी लिखकर सत्ता परिवर्तन का विरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के राज्यपाल सीएच विद्यासा...

एलिस्टर कुक ने कप्तानी छोड़ी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ईसीबी ( इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने एक बयान में कहा कि एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि एक खिलाड़ी के तौर पर वे इंग्‍लैंड टीम के लिए खेलते रहेंगे। 59 टेस्ट में इंग्लिश टीम की कप्तानी करने के बाद कुक ने कप्तानी छोड़ने का  फ़ैसला किया है। कुक ने रिकॉर्ड 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की भूमिका अदा की।  कुक अगस्त 2012 में कप्तान बने थे। एंड्रयू स्ट्रॉस की जगह कौन कप्तान होगा, इस तलाश ने कुक को अहमियत दिलाई थी। कुक ने कप्तानी में  घरेलू सरजमीं पर देश को एशेज ट्रॉफी दिलायी थी। इसके अलावा उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका में भी टीम को सीरीज में जीत दिलायी। कुक टेस्ट मैचों में 11,057 रन के साथ  इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर हैं। टेस्ट के अलावा कुक ने 2010 से 2014 के बीच 69 वनडे मैचों में भी इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है। कुक 2012 में विज्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर भी रह चुके हैं और 2013, 2015, 2016 में आईसीसी वर्ल्ड टेस...

इंसानियत बस एक कल्पना

इंसानियत की बात करना आज कल एक वस्तु की तरह बन गया है ।  हर कोई इंसानियत की बात करता है और उस पर बहुत अच्छे से ज्ञान देता है ।  इस ज्ञान के जरिए  बदलाव की बात करता है पर यह इंसानियत सिर्फ कहने में रह गयी है। असल जिंदगी में इंसानियत का महत्व सिर्फ सोशल मीडिया में दिखाने का नाटक रह गया है।सोशल मीडिया में इंसानियत की बात कर लाइक हासिल करना और खुदको एक अच्छा साबित करने की होड  सी लगी है।  यही कर्नाटक में देखने मिला। यहां सड़क दुर्घटना के शिकार खून से लथपथ एक 18 वर्षीय लड़का मदद के लिए तड़पता रहा। लेकिन, उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया पर  वहां मौजूद लोग उसकी तस्वीरें जरूर खींचते रहे। लगभग 25 मिनट तक वह लड़का दर्द में तड़पता रहा। बाद में उसे कुछ लोगों ने नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस लड़के की मौत हो चुकी थी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग सफाई दे रहे है की ‘घटनास्थल पर मौजूद लोग सदमे में थे, वह समझ नहीं पा रहे थे कि बुरी तरह घायल लड़के की वह किस तरह मदद करें।  इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए लगता भी यही ह...

बारावीच्या पुस्तकातील हुंडा ठरला वादग्रस्त

मुलगी कुरुप असेल तर जास्त हुंडा द्यावा लागतो, हे विधान महाराष्ट्र सरकारने प्रमाणित केलेल्या बारावीच्या पुस्तकात आल्याने चीड व्यक्त केली जात आहे. अनेक स्वयंसेवी संघटनांनी या पुस्तकांवर टीका केली आहे.  या सर्वानी जरी टीका केली असली तरी यात काही प्रमाणात सत्यता असू शकते कारण अनेक वेळा अशा घटना समोर येत नाहीत. समाजातील अब्रूपोटी या गोष्टींना समोर आणण्यात कुटुंबाना भीती वाटते त्यामुळे सरकाच्या पुस्तकातील माहितीवर प्रश्न उपस्थित  करण्यापेक्षा या गोष्टींची सत्यता तपासावी. समाज फक्त बोलण्यात आधुनिक झाला आहे. हल्ली हुंडा मागण्याची नवीन पद्धत ही शोधली गेली आहे. लोक अशा प्रकारे हुंडा मागतात कि ज्याने असे वाटते कि ते हुंडा मागत नाहीत. आम्हाला काही नको पण मुलीसाठी  काही करूया असे म्हणून लोक हुंडा मागतात. हुंडा बळीची संख्या नेट वर सर्च केली तर सहज मिळते.  त्यामुळे सरकारने दिलेली माहिती खरी असू शकते. बुद्धिवाद्यांनी , सामाजिक संघटनांनी या हुंडा मागण्याच्या पद्धतीचा शोध घेऊन त्याविरुद्ध कठोर नियम बनवण्यासाठी, मार्गदर्शनाचे अन्य मार्ग शोधण्यासाठी सरकारला मदत करा...

बजट सबका

2017 -18  का आम बजट सरकार  फरवरी में पेश करनेवाली है, इस बात का बाकी दलों ने विरोध किया था और कहा था की बीजेपी सरकार इस बजट के जरिये आनेवाले चुनावो में फायदा लेना चाहती है। इसलिए इस बजट को पेश करने  के खिलाफ सभी राजनीतिक  दलों ने याचिका दाखिल  की थी पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। कोर्ट के द्वारा सरकार  के पक्ष में फैसला जाने के बाद बजट पेश होनेवाला था पर  बजट पेश होने से पहले ई अहमद का निधन हुआ। इस कारण लग रहा था शायद बजट पेश न हो पर सरकार के काम के प्रति लगन की सराहना होनी चाहिए। सरकार बजट में कुछ बड़े फैसले कर सकती है ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी पर सरकार ने  संतुलन को महत्व दिया। पहली बार आम बजट 1 फरवरी को पेश किया गया है।  रेल और आम बजट एकसाथ पेश करना भी इतिहास में पहली बार हुआ है । इस बजट के जरिये अरुण जेटली ने किसान, युवा वर्ग, महिला, छोटे व्यापारी,  रेलवे अन्य लोगो के लिए भी संतुलित अर्थसंकल्प  दिया है। यह बजट नोटबंदी के ठीक बाद आया है । इसलिए इसमें डिजिटल भुगतान की बात होना तय था।  इस समय भारत के सामने कई चुनौति...

आई- मुलीच्या दुहेरी हत्या प्रकरणी मित्राला अटक

भाईंदर- गोल्डन नेस्ट परिसरातील आई- मुलीच्या दुहेरी हत्या प्रकरणी पोलिसांनी दीपिका यांच्या मित्राला अटक केली आहे. अटक करण्यात आलेल्या आरोपीचे नाव विनायक एपूर आहे. दीपिका आणि विनायक हे एकाच ठिकाणी काम करत असल्याने त्यांच्यात मैत्री होती. त्यामुळे विनायक यांचे दीपिकाच्या घरी येणे जाणे होते. यादरम्यान दीपिकाची नोकरी गेल्याने त्या  विनायक कडे रूपये मागत होत्या.  विनायक व दीपिका  यांचे 25 जानेवारीला रुपयांवरून वाद झाले होते. या वादातून विनायकने दीपिकाची गळा आवळून हत्या केली होती. हत्येची ही  घटना दीपिकाच्या मुलीने पाहिली म्हणून विनायक ने 8 वर्षाच्या  मुलींला सुद्धा मारले . दीपिका आणि तिच्या मुलीची हत्या करून विनायक तिथून फरार झाले . फरार झाल्यावर ते  शिर्डी व गोव्याला गेले.  पोलिसांची टीम विनायक यांचा शोध घेतच होती. अखेर विनायक यांना मुंबईतून अटक करण्यात आली आहे.